मोहम्‍मद रिजवान को झूठा बताकर ठहाके मार-मारकर हंसा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज, कहा-वो फरारी से उतरे, रिक्‍शे में बैठ गए

पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर ने कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मोहम्‍मद रिजवान

Highlights:

मोहम्‍मद आमिर ने रिजवान पर बड़ा आरोप लगाया.

रिजवान को आमिर ने झूठा बताया.

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिसतान के खराब प्रदर्शन की काफी आलोचना हो रही है. नयूजीलैंड और भारत के हाथों  हार के बाद पाकिस्‍तानी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, जिसके बाद कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर ने भी उनकी कप्‍तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनकी कप्‍तानी की बात पर पहले तो वह ठहाके मारकर खूब हंसे और फिर उन्‍होंने रिजवान को झूठा बताया. 

स्‍पोर्ट्स तक से पाकिस्‍तान क्रिकेट की खराब हालत पर बात करते हुए आमिर ने जब रिजवान को लेकर सवाल पूछा गया तो पहले तो वह खूब हंसे और फिर हंसते हुए उन्‍होंने कहा- 

रिजवान..., वो कहते हैं कि वो फरारी से उतरे, रिक्‍शे में बैठे गए (खूब हंसे). किसी पॉइंट पर वो मुझे बेहतर लगते थे, क्‍योंकि उन्‍होंने घरेलू क्रिकेट में कप्‍तानी की हुई है. पाकिस्‍तान सुपर लीग में वह काफी सफल कप्‍तान हैं. उनकी टीम फाइनल खेली, मगर पिछले दो चार महीनों में उनके फैसले अचानक बदलने शुरू हो गए.पिछले कुछ महीनों में मैंने उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर नहीं किया तो ये नहीं पता कि ऐसा क्‍यों हो रहा है. उनके फैसले भी अजीब से आने शुरू हो गए. शुरुआत में ऐसा लगता था कि वह कुछ बदलाव करेंगे, मगर पिछले 2 4 महीनों में उनके फैसले को देखकर लोग कहते है कि ये क्रिकेट नॉलेज से हटकर फैसले हैं. हर किसी ने कहा था कि ये स्‍क्‍वॉड सही नहीं है. 

मोहम्‍मद आमिर ने आगे कहा- 

अगर कप्‍तान ये कहे कि मेरे पास पावर नहीं थी तो ये झूठ है. कप्‍तान के पास पावर होती है और रिजवान को जिस तरह से कप्‍तानी दी गई थी कि वह स्‍क्‍वॉड सही कर सकते थे, मगर उन्‍होंने क्‍यों नहीं किया, मुझे नहीं पता कि इसके पीछे क्‍या राज है.


पाकिस्‍तान को अपने ओपनिंग मैच में न्‍यूजीलैंड के हाथों 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था. अगले मैच में भारत ने रिजवान की टीम को छ‍ह विकेट से हराया.

ये भी पढ़ें :- 

Ranji Trohpy फाइनल में 'स्पाइडरमैन' बना संजू सैमसन का साथी, एक हाथ से हवा में उड़कर लपका करिश्माई कैच, BCCI ने जारी किया VIDEO

अफगानिस्तान के कोच ने इंग्लैंड को बाहर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को दी बड़ी धमकी! कहा - पहले पार्टी करेंगे और फिर...

इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करने में उनके ही दिग्‍गज का हाथ, मैच से एक दिन पहले ही हो गया था सबकुछ तय!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share