IND vs NZ: विल यंग और रचिन रवींद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रचा इतिहास, न्‍यूजीलैंड का 10 साल का इंतजार भी हुआ खत्‍म

विल यंग और रचिन रवींद्र ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इतिहास रच दिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्‍यूजीलैंड की टीम को ओपनिंग जोड़ी यंग और रवींद्र ने अच्‍छी शुरुआत दिलाई

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

रचिन रवींद्र और विल यंग

Highlights:

विल यंग और रचिन रवींद्र के बीच 50 रन की पार्टनरशिप

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट में न्‍यूजीलैंड के लिए दूसरी बार फिफ्टी प्‍लस ओपनिंग पार्टनरशिप

विल यंग और रचिन रवींद्र ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में  इतिहास रच दिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्‍यूजीलैंड की टीम को ओपनिंग जोड़ी यंग और रवींद्र ने अच्‍छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने बीच 57 रन की पार्टनरशिप हुई. इसी के साथ दोनों ने कमाल  का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच वर्ल्‍ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में न्‍यूजीलैंड के लिए ये दूसरी बार 50 से अधिक रन की ओपनिंग पार्टनरशिप है.

इससे पहले साल 2015 में वलर्ड कप सेमीफाइनल में ऑकलैंड में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ब्रेंडन मैकुलम और मार्टिन गप्टिल के बीच 71 रन की पार्टनरशिप हुई थी.यानी ठीक 10 साल बाद न्‍यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट में ओपनिंग जोड़ी ने 50 या उससे ज्‍यादा की पार्टनरशिप की. 

वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ी पार्टनरशिप

यह टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के साथ-साथ भारत के खिलाफ भी पहली 50 से अधिक रन की ओपनिंग साझेदारी थी. न्‍यूजीलैंड की इस ओपनिंग जोड़ी को वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा. चक्रवर्ती ने विल यंग को एलबीडब्‍लयू आउट किया. यंग महज 15 रन ही बना पाए. इस पार्टनर‍शिप के टूटने के बाद तो कीवी पारी थोड़ी लड़खड़ा गई. यंग के पवेलियन लौटने के बाद रवींद्र भी ज्‍यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और अपना विकेट  गंवा बैठे.11वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र को बोल्‍ड कर दिया. दोनों ओपनर्स के पवेलियन लौटने के बाद तो भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया.


रवींद्र 29 गेंदों पर 37 रन बनाकर पवेलियन  लौटे.  इसके बाद 12.2 ओवर में कुलदीप ने केन विलियमसन का शिकार किया.विलियमसन महज 11 रन ही बना पाए. रवींद्र जडेजा ने 23.2 ओवर में टॉम लाथम का शिकार कर लिया. लाथम भी महज 14 रन ही बना पाए. भारत ने एक समय 108 रन पर न्‍यूजीलैंड को चार बड़े झटके दे दिए. 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से बाहर होने की खबर मिलते ही न्‍यूजीलैंड के स्‍टार गेंदबाज की आंखों से निकले आंसू, इमोशनल कर देने वाला Video वायरल

रोहित शर्मा को विराट कोहली ने बीच मैदान दी सलाह, फिर वरुण और कुलदीप यादव ने कैसे पलट दिया गेम, देखें Video

रोहित शर्मा को चौंकाने के लिए न्यूजीलैंड ने प्लेइंग XI में शामिल किया सिर्फ 7 वनडे मैच खेलने वाला खिलाड़ी, पिछली बार जब खेला था तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share