रोहित शर्मा ने बांग्लादेश पर जीत के बाद इशारों में पाकिस्तान को दिया मैसेज, कहा- 23 तारीख को आऊंगा फिर देखूंगा कि...

रोहित शर्मा ने मैच के बाद पिच को लेकर कहा कि हम 23 को यहां आएंगे और ये देखेंगे कि पिच का व्यवहार कैसा होता है. रोहित ने जीत का श्रेय शुभमन गिल और शमी को दिया.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

मैच के बाद हर्षा भोगले संग बात करते रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है

रोहित ने कहा कि हम 23 को आएंगे और ये देखेंगे कि पिच का व्यवहार कैसा होता है

2025 चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश पर भारत की छह विकेट की जीत ने रोहित शर्मा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में जीत का शतक बनाने में मदद की. वह एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और विराट कोहली के बाद तीनों फॉर्मेट में कप्तान के रूप में 100 या उससे अधिक जीत हासिल करने वाले केवल चौथे भारतीय हैं. 

रोहित ने भारत के कप्तान के रूप में अपने 138वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. ​​मेन इन ब्लू ने पहली पारी में बांग्लादेश को 228 रनों पर आउट कर दिया और 46.3 ओवर में छह विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. मोहम्मद शमी की गेंद से पांच विकेट और शुभमन गिल की बल्ले से नाबाद 101 रन की पारी ने जीत का रास्ता तय किया. वहीं रोहित ने भी 36 गेंदों में सात चौकों की मदद से शानदार 41 रनों की पारी खेली जिसने लक्ष्य का पीछा करने की नींव रखी.  इस पारी के साथ वह एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 11,000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए, जो केवल कोहली से पीछे हैं.

पाकिस्तान को रोहित की चेतावनी

रोहित शर्मा ने मैच के बाद पाकिस्तान को चेतावनी दी और कहा कि, अब तक इस मैदान पर कई सारे मुकाबले खेले गए हैं. ऐसे में हम 23 तारीख को भी यहीं खेलेंगे और ये देखेंगे कि पिच किस तरह का बर्ताव करती है.

रोहित ने यहां अक्षर पटेल के कैच का भी जिक्र किया और कहा कि, मैं उन्हें कल डिनर पर ले जा सकता हूं. वह एक आसान कैच था, मुझे वह कैच ले लेना चाहिए था, मैंने स्लिप में खड़े होकर जो स्टैंडर्ड सेट किए हैं, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं.

भारत का पाकिस्तान से होगा कड़ा मुकाबला 

वहीं बांग्लादेश के सामने मैच की बात करें तो मोहम्मद शमी ने पांच विकेट हॉल लिया. जिससे बांग्लादेश की टीम बड़े स्कोर की तरफ नहीं बढ़ सकी और वह पहले खेलते हुए 228 रन ही बना सकी. इसके बाद टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली और आसानी से मैच जिता दिया.अब टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में 23 फरवरी को पाकिस्तना का सामना करने दुबई के मैदान में उतरेगी. जबकि पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला दो मार्च को न्यूजीलैंड के सामने खेलने उतरेगी.

ये भी पढ़ें: 

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ कर दिए 3 ब्लंडर, क्या अब पाकिस्तान के खिलाफ...

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने हवा में खेला शॉट तो बांग्लादेशी गेंदबाज जोड़ने लगा हाथ, मैच के बीच का मजेदार VIDEO वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share