टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करेगी. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया की नजर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब एक और आईसीसी टूर्नामेंट जीतने पर है. इस टूर्नामेंट को कप्तान रोहित के करियर का भी आखिरी टूर्नामेंट भी माना जा रहा है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस टूर्नामेंट के बाद रिटायरमेंट ले सकते हैं. जैसे टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया था.
ADVERTISEMENT
रिटायरमेंट की इस चर्चा के बीच रोहित शर्मा ने एक इमोशनल मैसेज दिया था. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के अभियान के आगाज से पहले बीसीसीआई ने कप्तान का एक वीडियो शेयर किया. जिसमें रोहित ने कहा कि चलो साथ में चैंपियंस बने. रोहित ने कहा-
बारबाडोस से भारत तक, हमें चैंपियन जैसा महसूस कराया गया और हमने चैंपियंस की तरह महसूस भी किया . मुझे यकीन है कि हमारे साथ आपने भी चैंपियंस की तरह महसूस किया होगा. महीनों बाद हम एक बार फिर चैंपियंस बनने की अपनी तलाश शुरू कर रहे हैं. हमनें मेहनत की. अब समय आ गया है कि मैदान पर पूरी ताकत झोंक दें.टीम के लिए, फैंस के लिए और देश के लिए, जो हमेशा की तरह हमारा जोश बढ़ाएगा.तो चलिए आप और हम फिर से ऐसा करते हैं. चलो साथ में चैंपियंस बनते हैं.
पिछले साल जून में वेस्टइंडीज में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. इसी के साथ भारत का 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म हुआ था. 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया का ये पहला आईसीसी खिताब था. टीम इंडिया बांग्लादेश के बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान और फिर दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी. रोहित की नजर भारत को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जिताने पर है. भारत ने इससे पहले 2002 और 2013 में खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें: