भारत ने भले ही बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया लेकिन रोहित शर्मा का अक्षर पटेल की गेंद पर जाकिर अली का कैच छोड़ना शायद वो कभी नहीं भूल पाएंगे. अक्षर पटेल दो गेंदों पर दो विकेट ले चुके थे और हैट्रिक की कगार पर थे लेकिन तभी पहली स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने जाकिर अली का आसान सा कैच छोड़ दिया. ऐसे में पटेल हैट्रिक लेने से चूक गए. इस बीच भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद ड्रेसिंग रूम के भीतर से रोहित का रौद्र रूप देखने को मिला.
ADVERTISEMENT
रोहित ने जाकिर की तरफ किया इशारा
केएल राहुल बैटिंग पर थे और 37वां ओवर चल रहा था. राहुल 19 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत के 4 विकेट गिर चुके थे और टीम को जीत के लिए 13.4 ओवरों में 63 रन की जरूरत थी. इसी बीच राहुल ने बड़ा शॉट खेला और जाकिर अली उसे कैच नहीं कर पाए. जाकिर ने कैच ड्रॉप कर दिया. तभी कैमरा रोहित की तरफ गया और फिर रोहित जोश में अपनी कुर्सी से उठे और जाकिर की तरफ इशारा कर बोले, मैंने तुम्हारा कैच छोड़ा था. इसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.
बांग्लादेश के लिए ये ड्रॉप कैच काफी महंगा साबित हुआ और अंत में टीम इंडिया ने 21 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली. राहुल ने 47 गेंदों पर 41 रन ठोके.
रोहित ने जब छोड़ा जाकिर का कैच
रोहित से जब मैच के बाद अक्षर पटेल के कैच को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मैं अक्षर को कल डिनर पर ले जा सकता हूं. वह एक आसान कैच था, मुझे वह कैच ले लेना चाहिए था, मैंने स्लिप में खड़े होकर जो स्टैंडर्ड सेट किए हैं, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं.
बता दें कि, दुबई के मैदान में बांग्लादेश के सामने पारी के नौवें ओवर में अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आए. उन्होंने अपने ओवर की दूसरे गेंद पर सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन को शिकार बनाया. हसन 25 गेंद में चार चौके से 25 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मुशफिकुर रहीम अक्षर के सामने टिक नहीं सके और पहली ही गेंद पर चलते बने. जिससे अक्षर पटेल के पास अब हैट्रिक लेने का मौका बन गया था. अक्षर पटेल के सामने जाकिर अली आए और उनकी गेंद जाकिर के बल्ले से लगकर स्लिप में तैनात रोहित शर्मा की तरफ गई. लेकिन रोहित शर्मा आसान सा कैच टपका बैठे तो उनको खुद पर काफी गुस्सा भी आया. जबकि अक्षर की हैट्रिक पूरी नहीं हो सकी.
ये भी पढ़ें:
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ कर दिए 3 ब्लंडर, क्या अब पाकिस्तान के खिलाफ...