रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस नेता का बवाल मचाने वाला पोस्‍ट, भारत के वर्ल्‍ड चैंपियन कप्‍तान को बताया 'मोटा', कहा-वह टीम इंडिया के सबसे...

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस नेता ने फिटनेस और कप्‍तानी पर सवाल उठाते हुए बवाल मचाने वाला पोस्‍ट किया.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

शमा मोहम्‍मद और रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा की फिटनेस पर कांग्रेस प्रवक्‍ता का विवादित बयान.

भारतीय कप्‍तान को कांग्रेस प्रवक्‍ता ने बताया मोटा.

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया कमाल का प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका सामना चार मार्च को दुबई में ऑस्‍ट्रेलिया है. रोहित की कप्‍तानी में अीम एक साल के अंदर दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने के काफी करीब पहुंच गई है. पिछले साल जून में टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करने से महज दो जीत दूर है. रोहित समेत पूरी टीम ने  खिताब के लिए जी जान लगा दी है. हर कोई रोहित और उनकी सेना का उत्‍साह बढ़ा रहा है. वहीं इस बीच कांग्रेस नेता ने भारतीय कप्‍तान को लेकर एक ऐसा पोस्‍ट कर दिया, जिस पर बवाल मच गया है.

कांग्रेस नेता डॉ शमा मोहम्‍मद ने रोहित को मोटा बताते हुए उन्‍हें भारतीय इतिहास का सबसे अप्रभावी कप्‍तान भी बताया. इस पोस्‍ट को लेकर कांग्रेस नेता की काफी आलोचना भी हो रही है. भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दो मार्च को दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच के  दौरान शमा मोहम्‍मद ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को लेकर पोस्‍ट किया और कहा- 

बतौर खिलाड़ी रोहित शर्मा मोटे हैं. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है और निश्चित रूप से भारत के सबसे अप्रभावी कप्तान भी हैं. 

 

वो यही नहीं रुकी. इसके आगे उन्‍होंने भारतीय कप्‍तान को औसत दर्जे का कप्‍तान और खिलाड़ी भी बताया. उन्‍होंने लिखा- 

गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री और बाकी की तुलना में उनमें ऐसा क्या वर्ल्‍ड क्‍लास है.वह एक औसत कप्तान होने के साथ-साथ एक औसत खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें भारत का कप्तान बनने का सौभाग्य मिला. 


शमा मोहम्‍मद ने रोहित को मतलबी भी कहा. उन्‍होंने कहा- 

क्या उन्होंने केएल राहुल को MCG टेस्ट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा और खुद को नंबर 1 पर रखा, जो पूरी तरह से उल्टा पड़ गया.क्या यह मतलबी कदम नहीं था? इसकी वजह से शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा. क्या हम अहमदाबाद में हुए वर्ल्‍ड कप फाइनल में नहीं हारे थे? मैंने उनकी तुलना हमारे पिछले कप्तानों से की.


रोहित शर्मा की बात करें तो उनकी कप्‍तानी में टीम इंडिया वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के फाइनल तक पहुंची थी, मगर इसके कुछ महीने बाद ही उनकी कप्‍तानी में भारत ने वेस्‍टइंडीज में तिरंगा लहराया था. भारत ने उनकी कप्‍तानी में टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब अपने नाम किया.अब रोहित की नजर चैंपियंस ट्रॉफी पर है.

ये भी पढ़ें :- 

वरुण वक्रवर्ती का न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद करियर को लेकर दिलचस्‍प खुलासा, बोले- मैं फिल्‍म...

Exclusive: 'ऑस्‍ट्रेलिया बेकार है', IND vs AUS के बीच चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से पहले वर्ल्‍ड चैंपियन भारतीय गेंदबाज का बड़ा बयान

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टीम इंडिया की जीत का श्रेय वरुण चक्रवर्ती को क्यों नहीं दिया, जानिए वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share