'रोहित शर्मा हो या विराट कोहली आपका काम...', टीम इंडिया के सुपरस्टार कल्चर पर तमतमाए अश्विन, कहा - 'हम सब एक्टर नहीं खिलाड़ी हैं'

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले टीम इंडिया के सुपरस्टार कल्चर पर भड़के भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर आर. अश्विन और उन्होंने कही बड़ी बात.

Profile

SportsTak

Ravichandran Ashwin along with Rohit Sharma and Virat Kohli

अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से होगा आगाज

अश्विन ने टीम इंडिया में सुपरस्टार कल्चर पर कही बड़ी बात

रोहित शर्मा और विराट कोहली का लिया नाम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से  ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने सुपरस्टार कल्चर पर खुलकर अपनी बात सामने रखी. टीम इंडिया में चलने वाले सुपरस्टार कल्चर को लेकर अश्विन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों का नाम लेकर कहा कि आपने बहुत कुछ हासिल किया है लेकिन आपका काम है ये और आप सब कोई एक्टर नहीं बल्कि खिलाड़ी हैं. 


अश्विन ने क्या कहा ?

टीम इंडिया में सुपरस्टार कल्चर को लेकर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 

भारतीय क्रिकेट में चीजों को सामान्य करना चाहिए. हमें भारतीय क्रिकेट टीम में सुपरस्टारडम और सुपर सेलेब्रिटीज जैसी चीज को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. हम सभी क्रिकेटर्स हैं कोई एक्टर नहीं हैं. हम खिलाड़ी हैं और हमें ऐसा इंसान बनना चाहिए, जिससे आम लोग भी जुड़ सकें और अपनी तुलना कर सकें.

अश्विन ने आगे कहा,

उदाहरण के तौरपर आगे आप रोहित शर्मा या फिर विराट कोहली हैं और आपने बहुत कुछ हासिल किया है. जब आप एक और शतक जड़ते हैं तो ये सिर्फ आपकी उपलब्धि के बारे में नहीं होना चाहिए. ये सिर्फ आपका काम यानी बिजनेस है. आपका लक्ष्य आपकी उपलब्धियों से बड़ा होना चाहिए. 

भारत का कब होगा मुकाबला ?

वहीं वर्तमान टीम इंडिया की बात करें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस के बीच अक्सर सोशल मीडिया में जंग चलती रहती है. जबकि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में तो इसका लेवल और बढ़ जाता है. विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया के स्टार माने जाते हैं. अब ये दोनों सीनियर खिलाड़ी मिलकर आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगे. भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के सामने खेलेगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तान के लिए बतौर ओपनर बाबर आजम के फ्लॉप होने पर कोच आकिब जावेद ने दिया जवाब, कहा - उससे ओपन कराने का फैसला...

'यशस्‍वी जायसवाल को हमने बाहर कर दिया और...', आर अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के सेलेक्‍शन पर उठाए सवाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share