रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से 24 घंटे पहले ही कर दी थी शुभमन गिल के शतक की भविष्यवाणी! भारतीय कप्तान ने कहा था कि...

मोहम्मद शमी के 5 विकेट और शुभमन गिल के शतकीय पारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैच के दौरान

Highlights:

शुभमन गिल के शतक से भारत ने जीत हासिल कर ली है

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया

भारत ने बांग्लादेश को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में 6 विकेट से धूल चटा दी है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज में की है. भारत ने भले ही फील्डिंग में गलतियां की लेकिन टीम इंडिया ने बैटिंग में दिखा दिया कि असली चैंपियन वही हैं. विराट कोहली भले ही फ्लॉप रहे लेकिन रोहित शर्मा, शुभमन गिल और केएल राहुल ने बल्ले का जमकर जोर दिखाया. रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 41 रन ठोके. वहीं शुभमन गिल ने 129 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए जबकि केएल राहुल का भी बल्ला चला और उन्होंने भी 47 गेंद पर नाबाद 41 रन ठोक टीम इंडिया को जीत दिला दी. गिल अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं. गिल को लेकर रोहित शर्मा ने मैच से पहले ही बड़ी भविष्यवाणी कर दी थी. 

गिल के शतक को लेकर रोहित कर चुके थे भविष्यवाणी

टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे से लौटने के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ा. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ घर में खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीनों मैच में फिफ्टी प्लस स्कोर सहित अहमदाबाद के मैदान में भी शतक ठोका था. 

शुभमन गिल को लेकर रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा, गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उसकी क्षमता पर कोई सवाल नहीं था, अगर एक फॉर्मेट में गलत हो जाता है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वह अन्य फॉर्मेट में भी खराब है. अगर उन्होंने शानदार तरीके से टूर्नामेंट खेला तो इससे हमें वो हासिल करने में मदद मिलेगी जिसकी हमें तलाश है. यानि रोहित शर्मा चैंपयंस ट्रॉफी की तरह इशारा कर रहे थे.

शुभमन गिल की बात करें तो भारत के लिए अभी तक वह 51 वनडे मैचों में 8 शतक सहित 2688 रन बना चुके हैं. 
 

ये भी पढ़ें: 

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ कर दिए 3 ब्लंडर, क्या अब पाकिस्तान के खिलाफ...

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने हवा में खेला शॉट तो बांग्लादेशी गेंदबाज जोड़ने लगा हाथ, मैच के बीच का मजेदार VIDEO वायरल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share