बड़ी खबर: रोहित शर्मा न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर, इस वजह से नहीं खेल पाएंगे! जानिये कौन करेगा कप्तानी

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा का न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मैच खेलना मुश्किल लग रहा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नेट्स सेशन के दौरान रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा चोट से जूझ रहे हैं.

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ उन्‍हें आराम दिया जा सकता हैं.

रोहित शर्मा का न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप मैच खेलना मुश्किल लग रहा है. उनकी कप्‍तानी में भारतीय टीम पहले  ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी है और दो मार्च को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच खेलने मैदान पर उतरेगी, मगर इस मैच कप्तान रोहित की उपलब्धता को लेकर टीम इंडिया चिंतित हैं.  रविवार को पाकिस्तान की पारी के दौरान रोहित को हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते हुए देखा गया था, जिसके बाद वह कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भी चले गए थे, लेकिन रोहित वापस आए. उन्‍होंने गिल के साथ बैटिंग भी की  और भारत को छह विकेट से जीत दिलाने में बड़ा योगदरान दिया.

अब बुधवार को दो दिन के ब्रेक के बाद टीम इंडिया ने अभ्यास किया तो रोहित एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे,जो नेट्स पर नहीं उतरे. बाद में स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच और फिजियोथेरेपिस्ट के साथ उन्‍हें ट्रेंनिंग करते हुए देखा गया था. उन्होंने थोड़ी देर जॉगिंग की, मगर नेट्स पर उतरने के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाए. 

रोहित शर्मा को दिया जा सकता है आराम

इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार रोहित का न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर रह सकते हैं. भारतीय टीम दो मार्च को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी और उसके दो दिन बाद यानी चार मार्च को सेमीफाइनल खेलेगी. ऐसे में अगले कुछ दिन यह तय कर सकते हैं कि रोहित रविवार को मैदान पर उतरेंगे या नहीं. भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.इसलिए उनके पास न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित को लेकर रिस्‍क ना लेने का भी विकल्‍प है.

अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कप्‍तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं उनके रिप्‍लेसमेंट के तौर पर भारत ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर के नाम पर विचार कर रहा है.दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने नेट्स सेशन में जमकर पसीना बहाया. दो नेट्स के बीच बारी-बारी से अभ्यास किया.स्पिनर और तेज गेंदबाज का सामना किया.

अगर रोहित वास्तव में मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि गिल के साथ कौन ओपनिंग करेगा. भारत के पास केएल राहुल
के रूप में एक ओपनर हैं, जो टॉप में आसानी से जगह बना सकते हैं. इसका मतलब ये है कि न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: 

मोहम्‍मद शमी क्‍या पूरी तरह हैं फिट ? न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले दुबई से आई भारतीय स्‍टार गेंदबाज पर बड़ी अपडेट

रोहित शर्मा-शुभमन गिल को लेकर आई डराने वाली खबर, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया में बढ़ी टेंशन

टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेलने पर पाकिस्‍तानी हेड कोच का बड़ा बयान, बोले- हम इसलिए हार...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share