भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत से आगाज किया है. टीम इंडिया ने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 228 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवा 46.3 ओवरों में ही 6 विकेट से मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने 21 गेंद शेष रहते मैच जीता. मैच के हीरो शुभमन गिल और मोहम्मद शमी रहे. गिल ने धमाकेदार शतक ठोका. वहीं शमी ने वापसी के बाद 5 विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी. लेकिन रोहित शर्मा इस मैच का एक ऐसा पल शायद ही कभी भुला पाएंगे. रोहित शर्मा ने अगर अक्षर पटेल के ओवर में स्लिप में कैच नहीं छोड़ा होता तो अक्षर हैट्रिक पूरी कर लेते.
ADVERTISEMENT
डिनर पर जाएंगे रोहित और अक्षर
ऐसे में मैच के बाद जब भारतीय कप्तान से इस कैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए ऐसा जवाब दिया जिसे सुन शायद अक्षर पटेल भी खुश हो जाएंगे. रोहित ने कहा कि, मैं उन्हें कल डिनर पर ले जा सकता हूं. वह एक आसान कैच था, मुझे वह कैच ले लेना चाहिए था, मैंने स्लिप में खड़े होकर जो स्टैंडर्ड सेट किए हैं, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं.
अक्षर ने दो गेंद में झटके दो विकेट
दुबई के मैदान में बांग्लादेश के सामने पारी के नौवें ओवर में अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आए. उन्होंने अपने ओवर की दूसरे गेंद पर सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन को शिकार बनाया. हसन 25 गेंद में चार चौके से 25 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मुशफिकुर रहीम अक्षर के सामने टिक नहीं सके और पहली ही गेंद पर चलते बने. जिससे अक्षर पटेल के पास अब हैट्रिक लेने का मौका बन गया था.
रोहित शर्मा से छूटा आसान कैच
अक्षर पटेल के सामने जाकिर अली आए और उनकी गेंद जाकिर के बल्ले से लगकर स्लिप में तैनात रोहित शर्मा की तरफ गई. लेकिन रोहित शर्मा आसान सा कैच टपका बैठे तो उनको खुद पर काफी गुस्सा भी आया. जबकि अक्षर की हैट्रिक पूरी नहीं हो सकी.
अक्षर पटेल ने क्या कहा ?
अक्षर पटेल ने अब पहली पारी समाप्त होने के बाद हैट्रिक वाले मूमेंट को लेकर कहा, इस मैच में बहुत कुछ हुआ. पहला विकेट जो तंजिद हसन का था. उस पर मुझे यकीन नहीं था लेकिन राहुल ने अपील की और वह आउट हो गया. इसके बाद दूसरा विकेट मिला. लेकिन जैसे ही जाकिर के बल्ले का किनारा लगा तो मुझे लगा कि मैंने हैट्रिक पूरी कर ली है और जश्न मनाने लगा. लेकिन मैंने देखा कि कैच छूट गया है. इस पर मैंने कोई रिएक्शन नहीं दिया और बस वापस चला गया. ये सब खेल का हिस्सा है और विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान हो गया है.
ये भी पढ़ें:
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ कर दिए 3 ब्लंडर, क्या अब पाकिस्तान के खिलाफ...