रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को बता दिया सेमीफाइनल में टीम इंडिया का पूरा प्लान, कहा- हम उस दिन...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया और अब उसका सामन सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी

भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से दी मात

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले में 44 रन से हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया के जीत का क्रम जारी रहा और उसने ग्रुप स्टेज में टॉप करने के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया. जिससे टीम इंडिया का सामना अब सेमीफाइनल मुकाबले में चार मार्च को दुबई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया से होगा. जिसके लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पूरा प्लान बता दिया. 

रोहित शर्मा ने क्या कहा ?

न्यूजीलैंड पर जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 

अब हमें अगले गेम के बारे में थोड़ा सोचना होगा और ये अच्छा सिरदर्द है. उसे (वरुण) पढ़ना काफी मुश्किल है. हम मैच जीतने के लिए अब सब कुछ ट्राई करेंगे. गलतियां होंगे लेकिन उसको सुधारना भे काफी महत्वपूर्ण है. आने वाला मुकाबला अच्छा होने वाला है. 


रोहित शर्मा ने आगे कहा, 

ऑस्ट्रेलिया के पास ICC टूर्नामेंट में अच्छा खेलने का बेहतरीन इतिहास है. हमें चीजों को सही तरीके से करना होगा. हमें उस दिन जो करना है, उस पर ध्यान केंद्रित करना होगा. इसके लिए उत्सुक हूं, उम्मीद है कि हम एक जीत दर्ज कर पाएंगे.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कब होगा सेमीफाइनल ?


वहीं मैच की बात करें तो रोहित शर्मा (15), शुभमन गिल (2), विराट कोहली (11) के सस्ते में पवेलियन चले गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने जहां 98 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 79 रन बनाए. वहीं अक्षर पटेल ने भी 61 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 42 रन का योगदान दिया. जबकि अंत में हार्दिक पंड्या ने 45 गेंद में 45 रन बनाकर भारत को संभाला जिससे टीम इंडिया ने 245 रनों का टोटल खड़ा किया. इसके जवाब में चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू मैच खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट हॉल लेकर न्यूजीलैंड को उबरने नहीं दिया और उनकी टीम 205 रन पर सिमट गई. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच चार मार्च को दुबई के मैदान में खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें :- 

भारत ने न्यूजीलैंड को हराते ही टाला बड़ा खतरा, अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में इस टीम से होगा सामना, जानें पूरा Schedule

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share