टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बीच मैदान विराट कोहली के साथ जमकर डांडिया खेले. भारत की ऐतिहासिक जीत का दोनों दिग्गजों ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया. फाइनल में न्यूजीलैंड के दिए 252 रन के टार्गेट को भारत ने 49 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. विनिंग चौका रवींद्र जडेजा के बल्ले से निकला. जैसे ही गेंद ने बाउंड्री लाइन पार की, भारतीय खिलाड़ी खुशी के मारे उछल पड़े और दौड़कर ड्रेसिंग रूम से मैदान में आ गए.
ADVERTISEMENT
एक तरफ जहां बाकी खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले लगाकर जीत का जश्न मनाया. वहीं दूसरी तरफ टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रोहित और कोहली ने स्टंप उखाड़ा और उससे ही मैदान पर डांडिया खेलने लगे. फाइनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा 76 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 48 रन, केएल राहुल ने नॉटआउट 34 रन बनाए. हालांकि फाइनल में कोहली का बल्ला नहीं चल पाया और वह एक रन ही बना पाए.
एक साल में दूसरी आईसीसी ट्रॉफी
ये भारत की तीसरी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी है. इससे पहले साल 2002 और 2013 में भारत ने इस खिताब को जीता था. वहीं एक साल के अंदर दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है. इससे पहले पिछले साल जून में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था. रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी दिला दी है. साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल गंवाने के बाद वह आखिरकार भारत को अपनी कप्तानी में वनडे फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी जिताने में सफल रहे.
रोहित के साथ डांडिया खेलने के बाद कोहली ने इसके बाद जीत की खुशी में स्टंप लेकर भांगड़ा भी किया. उन्होंने सभी प्लेयर्स को गले लगाकर जीत की बधाई दी.टीम इंडिया ने जीत के बाद जमकर जश्न मनाया. मैदान से लेकर होटल तक उनका जश्न जारी रहा.
ये भी पढ़ें-