चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्‍तानी टीम में हसीना को लेकर आया भूचाल! शादाब खान ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- एक्‍ट्रेस को मैसेज भेजने पर टीम में लड़ाई..., Video

पाकिस्‍तानी स्‍टार शादाब खान का कहना है कि टीम में एक्‍ट्रेस को मैसेज किए जाने की काफी चर्चा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बाबर आजम और शादाब खान

Highlights:

पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स पर एक्‍ट्रेस का मैसेज करने का दावा.

शादाब खान ने कहा टीम में एक्‍ट्रेस को मैसेज किए जाने की चर्चा.

एक्ट्रेस को मैसेज करने को लेकर टीम में कोई लड़ाई नहीं.

क्रिकेटर्स और एक्‍ट्रेस की लव स्‍टोरी हमेशा एक सुर्खियों में रहती है. क्रिकेटर्स और एक्‍सट्रेस के बीच लव स्‍टोरी की कई कहानियां भी हैं. हाल में पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स ने एक्‍ट्रेस और टिक टॉकर्स के उन आरोपों को लेकर चुप्‍पी तोड़ी है कि क्रिकेटर्स ने उन्‍हें भेजे थे. एक शो में पाकिस्‍तानी ऑलआउंडर से इस बारे में सवाल पूछा गया कि क्‍या क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर वास्‍तव में एक्‍ट्रेस और टिक टॉकर्स को मैसेज भेजते हैं या ये सिर्फ बिना आधार के दावे हैं. शादाब ने कहा-

यदि एक क्रिकेटर एक्‍ट्रेस या टिकटॉकर्स को मैसेज करता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. यदि एक्‍ट्रेस को मैसेज मिलते हैं और वो उन्‍हें पसंद नहीं  करती तो उन्‍हें सिम्‍पली जवाब नहीं देना चाहिए.

शादाब ने आगे कहा- 

यदि एक्ट्रेूस जवाब नहीं देती है, तो उन्‍हें और मैसेज नहीं मिलेंगे, मगर वे जवाब देती हैं और फिर मैसेज मिलने की शिकायत करते हुए जवाब की अपेक्षा करती हैं तो यह सही नहीं है.

पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने आगे कहा- 

मैंने कुछ एक्‍ट्रेस के बड़े-बड़े दावे करते हुए वीडियो देखे हैं, मगर हमेशा ऐसा नहीं होता. कभी-कभी बातें बढ़ा-चढ़ाकर बताई जाती हैं. 

शादाब का कहना है कि इस तरह के बयान खासकर बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान पब्लिसिटी के लिए दिए जाते हैं. उन्‍होंने कहा-

यह ध्यान आकर्षित करने का एक तरीका है. 

पाकिस्‍तानी टीम में एक्‍ट्रेस की चर्चा

उन्‍होंने कहा कि टीम में इस बात को लेकर कोई लड़ाई नहीं है कि किसने किसी एक्‍ट्रेस को मैसेज भेजा, लेकिन हां हर कोई एक-दूसरे से पूछता है कि मैसेज किसने भेजा. हालोकि उन्‍होंने किसी एक्‍ट्रेस का नाम नहीं लिया. बीते दिनों टिकटॉकर शाह ताज खान ने दावा किया था कि वह शादाब खान की दोस्त हैं और उन दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को मैसेज भेजा था.मोमिन इकबाल और नवल सईद जैसी एक्‍ट्रेस ने भी दावा किया था कि क्रिकेटर्स अक्सर उन्हें मैसेज  भेजते थे.

ये भी पढ़ें :- 

स्टीव स्मिथ ने करीब एक महीने के इंतजार के बाद पूरे किए 10 हजार टेस्ट रन, भारतीय गेंदबाज के चलते अटक गया था रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी को 437 बाद टीम इंडिया में वापसी पर नहीं मिला विकेट तो अंबाती रायुडू ने दिया बेबाक जवाब,कहा - इंजरी के बाद उसका...

'कोई सेंचुरी मारता है तो तुम दोहरा शतक जड़ो', विराट कोहली ने दोस्त के बेटे को टीम इंडिया में जगह बनाने का दिया गुरुमंत्र, कहा - पापा ने बताया नहीं...VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share