'वह क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं जानते', शाहिद अफरीदी का मोहसिन नकवी को लेकर चौंकाने वाला खुलासे, PCB चेयरमैन ने खुद बताया था सीक्रेट

पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

शाहिद अफरीदी और मोहसिन नकवी

Story Highlights:

शाहिद अफरीदी की लाहौर में हुई थी मोहसिन नकवी से मुलाकात.

अफरीदी ने नकवी को तकनीकी लोगों के साथ काम करने की दी थी सलाह.

पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. अफरीदी ने बताया कि नकवी  क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं जानते. उन्‍होंने खुद उनके सामने इसका खुलासा किया था.नकवी ने पिछले साल के शुरुआत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था. उनके कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान ने 29 साल बाद पहली बार आईसीसी इवेंट की मेजबानी थी.

पाकिस्‍तान ने हाल में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी.हालांकि उनके कार्यकाल में पाकिस्‍तान टीम को सबसे खराब दौर का भी सामना करना पड़ा. पाकिस्‍तानी टीम टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. अब  पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अब नकवी के बारे में बड़ा दावा किया है.

अफरीदी का बड़ा खुलासा

समा टीवी से बातचीत में अफरीदी ने दावा किया कि मोहसिन नकवी ने उनसे कहा कि उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता.इसलिए अफरीदी ने सुझाव दिया कि उन्हें अच्छे तकनीकी लोगों के साथ काम करना चाहिए,जिनका क्रिकेट से कुछ संबंध हो.उन्होंने चयन समिति और निदेशकों पर भी निशाना साधा और दावा किया कि वे सभी नौकरशाह हैं,  जिन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता.ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने सवाल उठाया कि ऐसे लोग घरेलू क्रिकेट सिस्‍टम को क्यों चला रहे हैं. उन्‍होंने कहा- 

मैंने कुछ दिन पहले लाहौर में चेयरमैन साहब से मुलाकात की थी. यह पहल मैदान के बारे में, गद्दाफी स्टेडियम में किया गया काम, बहुत अच्छा और सुंदर है.उन्होंने काम किया है और वह आगे भी काम करना चाहते हैं,  लेकिन वह यह भी कहते हैं कि उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता.जब आप क्रिकेट नहीं जानते हैं तो आपको अच्छे, तकनीकी लोगों के साथ काम करना चाहिए,जिनका खेल से कुछ संबंध हो.

उन्होंने आगे कहा- 

चयन समिति और निदेशकों में हम जो चेहरे देख रहे हैं, वे क्रिकेट नहीं जानते हैं.वे सभी नौकरशाह रहे हैं.उनका क्रिकेट से क्या संबंध है? वे चयन समिति में क्यों बैठे हैं? वे घरेलू क्रिकेट सिस्‍टम क्‍यों चला रहे हैं? हर कोई पाकिस्तान टीम को देख रहा है.आपको घरेलू क्रिकेट के स्‍ट्रक्‍चर को मजबूत करना चाहिए.अगर अभिभावक अच्छे हैं, तो बच्चा अपने आप अच्छा होगा. 

शाहिद अफरीदी ने यह भी दावा किया कि उन्होंने मोहसिन नकवी से कहा कि उन्हें नौकरी या किसी अनुबंध की जरूरत नहीं है. हालांकि वह जमीनी स्तर पर मानसिकता बदलने और युवा क्रिकेटरों को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए तैयार हैं.उन्होंने (नकवी) कहा कि हम इस बारे में बात कर रहे हैं.मैंने उनसे कहा- 

सर, मुझे आपसे नौकरी की जरूरत नहीं है, मुझे अपने लिए कोई अनुबंध नहीं चाहिए, लेकिन अगर आपको कभी भी मेरी जरूरत पड़े... तो जमीनी स्तर पर 16, 17, 18 साल के क्रिकेटरों के जरिए मानसिकता बदलने के अलावा कोई और जगह नहीं है. 

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: भारतीय कुश्ती महासंघ से सरकार ने हटाया सस्‍पेंशन, बृजभूषण के करीबी संजय सिंह को दिया पूरा कंट्रोल

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद दिग्‍गज खिलाड़ी को लेकर आई बड़ी खबर, 39 की उम्र में अचानक लिया दुनिया को चौंकाने वाला फैसला

पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड टीम का ऐलान, विराट कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में आउट करने वाला खिलाड़ी बना कप्‍तान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share