Champions Trophy 2025 से पहले शमी ने पकड़ी रफ्तार, वनडे मैच में घातक गेंदबाजी से बरपाया कहर, क्या अब होगा टीम इंडिया में सेलेक्शन?

Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी रफ्तार पकड़ी और बंगाल के लिए तीन विकेट झटके.

Profile

Shubham Pandey

Mohammed Shami

India's Mohammed Shami prepares to bowl during training at SuperSport Park in Centurion on December 21, 2021.

Highlights:

Mohammed Shami : शमी ने बरपाया कहर

Mohammed Shami : शमी के गेंदबाजी पर अपडेट

Mohammed Shami : शमी के कब होगी वापसी

Mohammed Shami : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. शमी पिछले एक या दो माह से बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और अब वह अपनी फिटनेस साबित करने के बेहद करीब आ गए हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले शमी का फिट होना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है. ऐसे में उन्होंने भारत के घरेलू क्रिकेट में लिस्ट-ए यानि 50-50 ओवरों वनडे मैच के फॉर्मेट में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. जिसके बाद शमी की टीम इंडिया में वापसी के चर्चा तेज हो चली है. 

शमी ने बरपाया कहर 


दरअसल, वड़ोदरा के मैदान में विजय हजारे ट्रॉफी का प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबला बंगाल और हरियाणा के बीच खेला गया. इस मुकाबले में बंगाल के लिए टीम इंडिया में वापसी करने की रेस में शामिल मोहम्मद शमी ने बेहतरीन स्पेल फेंका और 10 ओवर में 61 रन देकर तीन विकेट झटके. जिससे हरियाणा की टीम ने 50 ओवरों में नौ विकेट पर 298 रन का टोटल बनाया. जबकि हरियाणा के लिए सबसे अधिक 64 रन की पारी निशांत सिन्धु ने खेली. 

साल 2023 वर्ल्ड कप से बाहर 

वहीं शमी की बात करें तो भारत के लिए पिछली बार उन्होंने साल 2023 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला था. जिसके बाद शमी ने पिछले साल फरवरी माह में एंकल के सर्जरी करवाई थी और उसके बाद घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में वापसी की तो उनके घुटने में सुजन आ गई थी. जिसके चलते शमी ऑस्ट्रेलियाई दौरे में जगह नहीं बना सके और उन्हें बाहर होना पड़ा. लेकिन अब शमी की वापसी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. 

शमी की कब होगी वापसी ?


शमी की वापसी पर क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार प्री क्वार्टरफाइनल मैच के दौरान टीम इंडिया के चयन समिति के सदस्य शमी के प्रदर्शन का बारीकी से आकलन करने के लिए बड़ौदा में होने वाले नॉकआउट मैचों में उनकी गेंदबाजी पर पैनी नजर रख सकते हैं. शमी की अगर फिटनेस रिपोर्ट एनसीए ने क्लीयर करके बीसीसीआई को सौंप दी तो वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं. इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर 22 जनवरी से पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज में नजर आ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive : विराट कोहली की खराब फॉर्म पर नवजोत सिंह सिद्धू का बेबाक बयान, कहा - पत्थर मारना बड़ा आसान है लेकिन...

सुनील गावस्‍कर को ट्रॉफी प्रेजेंटेशन में ना बुलाए जाने पर ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने अपने ही बोर्ड को लताड़ा, कहा- हम भाग्यशाली थे कि वो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share