'मैं करके आऊंगा', श्रेयस अय्यर का खराब समय में किन तीन लोगों ने दिया साथ, नाम लेकर खोला राज, बोले - जब मेरी जिंदगी...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत में श्रेयस अय्यर ने पांच मैचों में भारत के लिए 243 रन बनाए और वह टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर बने.

Profile

SportsTak

Shreyas Iyer ODI Cover

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर.

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीती टीम इंडिया

श्रेयस अय्यर ने बुरे समय में साथ देने वालों का लिया नाम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत में श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार खेल दिखाया. अय्यर ने पांच मैचों में भारत के लिए 243 रन बनाए और वह टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर बने. श्रेयस अय्यर ने अब चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद टीम इंडिया के लिए नंबर-चार पर खुद को साबित करने और बुरे समय में साथ देने लोगों का नाम उजागर कर दिया है. 

श्रेयस अय्यर ने खोला बड़ा राज 


साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद श्रेयस अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने के लिए बैक इंजरी की समस्या बताई तो बीसीसीआई को ये बात  हजम नहीं हुई. इसके बाद बीसीसीआई ने अय्यर क सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया. लेकिन अय्यर ने हार नहीं मानी और बुरे समय में हिम्मत से काम लेते हुए आईपीएल जीता और अब चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है. ऐसे में अय्यर ने बुरे समय को याद करते हुए टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा, 

जब मैं जीवन के उस बुरे दौर से गुज़र रहा था तो बहुत कम लोग मुझे मैसेज करते थे. जिसमें प्रवीण आमरे सर, अभिषेक नायर, सागर और कुछ अन्य लोग जिन्होंने उस समय मेरा बहुत साथ दिया और मैं उन्हें हमेशा अपने साथ रखूंगा. जब सब कुछ ठीक होता है तो वे सामान्य होते हैं लेकिन जब मैं उस बुरे दौर से गुज़र रहा होता हूं तो वे और भी अच्छे हो जाते हैं. मैं इस तरह की मानसिकता की सराहना करता हूं और अगर आपके आस-पास ऐसे लोग हैं तो आप हमेशा आगे बढ़ते रहेंगे. 


कोई भी परिस्थिति में भेजो मैं करके आऊंगा

वहीं श्रेयस अय्यर ने आगे टीम इंडिया में नंबर-चार पर खेलने को लेकर कहा, 


चुपचाप तो मैं नंबर चार पर नहीं आया (हंसते हुए). मैं पूरे दिल से टीम में आया हूं और मेरे दिमाग में कुछ और चल रहा होता है. मुझे काम करने के लिए खुद पर बहुत भरोसा है. कोई भी परिस्थिति में भेजो मैं करके आऊंगा. ये मानसिकता मेरे लिए काफी काम करती है और ये आत्मविश्वास अस्वीकृति और असफलताओं का सामना करने के बाद आता है. आपको कठिन समय के दौरान यह भी पता चलता है कि केवल आप ही खुद को ऊपर उठा सकते हैं जबकि कोई और नहीं.
 

ये भी पढ़ें :- 

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद BCCI से नाराजगी पर खोला बड़ा राज, कहा - मेरे अंदर खिसियाहट...

'मुझसे कहां गलती हुई', श्रेयस अय्यर ने बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट से बाहर होने पर पहली बार तोड़ी चुप्‍पी, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बताया दर्द

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share