भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान में महामुकाबला खेला जाना है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया जहां बांग्लादेश के सामने जीत के बाद विजयी अभियान को जारी रखने उतरेगी. वहीं पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के सामने हार के बाद जीत का खाता खोलने उतरेगी. इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले को लेकर सौरव गांगुली ने बड़ी भविष्यवाणी की.
ADVERTISEMENT
सौरव गांगुली ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और साल 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी भारत को जिताने वाले संयुक्त विजेता सौरव गांगुली ने कहा,
ये बहुत ही शानदार मुकाबला होगा और कोई भी मैच को जीत सकता है. भारत वाइट बॉल में एक मजबूत टीम है और पिछले 20 से 25 सालों में भारत ने पाकिस्तान टीम को चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप में डोमिनेट किया है. पाकिस्तान को अगर जीतना है तो कमाल का क्रिकेट खेलना होगा क्योंकि उनके लिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण मैच है.
सेमीफाइनल से एक जीत दूर टीम इंडिया
टीम इंडिया की बात करें तो बांग्लादेश के सामने छह विकेट की दमदार जीत के बाद अब वह सेमीफाइनल में स्थान पक्का करने से सिर्फ एक जीत दूर खड़ी है. भारत को आगामी मुकाबले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के सामने खेलने हैं. जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड के सामने पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी. अब पाकिस्तान टीम को अगर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो उसे बाकी दो मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे.
ये भी पढ़ें :-