दुनिया के क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का इंतजार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की फॉर्म आ चुकी है लेकिन विराट कोहली अब तक अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आए हैं. विराट अभी भी संघर्ष कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का सपोर्ट किया है.
ADVERTISEMENT
भारत- पाकिस्तान मैच पर क्या बोले गांगुली
सौरव गांगुली ने भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर कहा कि, ये एक तगड़ा मैच होगा. कोई भी जीत सकता है. भारतीय टीम व्हाइट बॉल फॉर्मेट में एक तगड़ी टीम है. पिछले 20-25 सालों में भारत चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर हावी रहा है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही हुआ है. पाकिस्तान ने शानदार खेला है. लेकिन ये मैच टीम के लिए बेहद अहम होगा.
विराट दबाव में धांसू खेलते हैं: गांगुली
विराट कोहली की फॉर्म को लेकर गांगुली ने कहा कि, विराट कोहली की फॉर्म सही है. वो व्हाइट बॉल फॉर्मेट में बड़े खिलाड़ी हैं. कई बार एक दो पारी में ऐसा होता है. वो बड़े मैच के खिलाड़ी हैं. इस तरह की दबाव वाली स्थिति में उन्होंने पहले भी कई सारे रन बनाए हैं. ये सिर्फ कोहली की बात नहीं है. सभी को रन बनाने होंगे. कोहली बड़े खिलाड़ी हैं और 50 शतक ठोक चुके हैं. ऐसे में उन्हें शुभकामनाएं.
गांगुली ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि, उन्हें खेलने दें. ये तो अभी शुरुआत है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक ठोका था. उन्होंने पहले मैच में 40 रन बनाए. वो अभी अच्छा खेल रहे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड आंकड़े की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 बार भिड़ंत हुई है. इसमें तीन बार पाकिस्तान ने जीता है जबकि दो बार भारत ने जीता है. पाकिस्तान की टीम ने आखिरी बार साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT