आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चार विकेट से जीत हासिल की. भारत के लिए 265 रन के चेज में विराट कोहली का बल्ला जमकर गगरजा और उन्होंने 84 रनों की शानदार पारी खेली. इस तरह भारत से हार के सदमे को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ झेल नहीं सके और उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
ADVERTISEMENT
टेस्ट और टी20 खेलेंगे स्मिथ
भारत के सामने हार से बाहर होने के 12 घंटे के अंदर 35 साल के स्मिथ ने संन्यास का ऐलान कर दिया. हालांकि उन्होंने सीएफ वनडे फॉर्मेट से संन्यास लिया है. जबकि टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे. स्मिथ ने भारत के सामने मैच के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों को जानकारी दी कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब वह टेस्ट और टी20 फॉर्मेट ही खेलेंगे.
15 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट खेले स्मिथ
वहीं स्टीव स्मिथ की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में बतौर लेग स्पिनर करियर की शुरुआत की थी. लेकिन बाद में वह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार होकर सामने आए. जिससे वह विराट कोहल, जो रूट, केन विलियम्सन के साथ फैब-4 का हिस्सा भी बने. स्मिथ ने अपने वनडे करियर में 170 मैच खेले और उनके नाम 5800 रन और 28 विकेट दर्ज हैं. स्मिथ का इस दौरान वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 43.28 का रहा. स्मिथ अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए जून माह में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलते हुए नजर आएंगे. स्मिथ के नाम 12 वनडे शतक दर्ज हैं. जबकि इस दौरान वह दो बार ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड चैंपियन भी बने.
ये भी पढ़ें :-