टीम इंडिया पर भारी संकट! रोहित शर्मा नहीं ये खिलाड़ी होगा न्यूजीलैंड के सामने मैच से बाहर, जानिए कैसी होगी Playing XI?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा और इस कड़े मुकाबले से रोहित शर्मा नहीं बल्कि मोहम्मद शमी बाहर रहने वाले हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Team India (File Photo: PTI)

टीम इंडिया

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का न्यूजीलैंड से सामना

न्यूजीलैंड के सामने मुकाबले से शमी रहेंगे बाहर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के सामने खेलने उतरेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये मैच दो मार्च को खेला जाएगा. जिससे पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है और रोहित शर्मा नहीं बल्कि मोहम्मद शमी आगामी मैच से बाहर रह सकते हैं. उनको लेकर अब बड़ी मीडिया रिपोर्ट सामने आई है. 

शमी पर जारी संकट


पीटीआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शमी को गेंदबाजी में समस्या आई थी और टीम इंडिया का मैनेजमेंट उनको लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है. भारतीय टीम चार मार्च को अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी और इसके लिए उनको पूरी तरह से फिट रखना चाहती है. ऐसे में शमी की जगह टीम इंडिया का मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के सामने लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को मौका दे सकती है. हालांकि शमी ने दाएं पैर में ट्रीटमेंट लेने के बाद नेट्स में बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन इसके बादजूद मैनेजेमेंट उनको सेमीफाइनल के लिए तरोताजा रखना चाहता है. 

अर्शदीप सिंह को मिल सकता है मौका 


अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया में शामिल करने का दूसरा कारण ये भी है कि कीवी टीम में पांच लेफ्ट हैंड के बैटर्स हैं और इसे देखते हुए अर्शदीप सिंह को शामिल करने का दूसरा कारण ये भी है. जबकि शमी की बात करें तो करीब एक साल से अधिक समय के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है और पाकिस्तान के सामने पांच विकेट हॉल लिया था. शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले नेट्स में छह से सात ओवर फेंके तो अर्शदीप ने फुल स्ट्रेंथ के साथ करीब 13 ओवर तक गेंदबाजी की थी. 


न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया की संभावित Playing XI :- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा. 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली IND vs NZ मैच में तोड़ सकते हैं छह धांसू रिकॉर्ड, निशाने पर चैंपिंयस ट्रॉफी का बड़ा कीर्तिमान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share