आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना अब न्यूजीलैंड से दुबई के मैदान में होना है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबले एक ही दुबई के मैदान में खेले और अभी तक एक भी मैच हारी नहीं है. ऐसे में टीम इंडिया को दुबई के मैदान में ही खेलने से मिलने वाले फायदे पर बैटिंग कोच सितांशु कोटक भड़क उठे.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के सिर्फ दुबई में ही खेलने पर सितांशु कोटक ने मीडिया से बातचीत में कहा,
यहां पर खेलने से मिलने वाले एडवांटेज का तो सवाल ही नहीं होना चाहिए. हम सिर्फ यहीं पर खेल रहे हैं और ट्रेनिंग कर रहे हैं तो इसका ये मतलब नहीं है कि हमको फायदा हो रहा है. हम लगातार जीत रहे हैं इसलिए लोग हमको मिलने वाले एडवांटेज की बात कर रहे हैं. बाकी ऐसा कुछ भी नहीं है. हमने मैच जीते हैं और तो ही फाइनल में पहुंचे हैं.
गंभीर और रोहित ने क्या कहा था ?
वहीं टीम इंडिया के सिर्फ दुबई में खेलने से मिलने वाले फायदे पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा भी इस बात को नकार चुके हैं. रोहित ने कहा था कि ये हमारे घर नहीं बल्कि दुबई है और हम भी यहां बहुत कम क्रिकेट खेलते हैं, जबकि गंभीर ने भी इस बात को सिरे से नकार दिया था. अब न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के लाहौर में सेमीफाइनल जीतने के बाद दुबई आ चुके है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकबका नौ मार्च को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-