CWG 2022 में हुआ दर्दनाक हादसा, बुरी तरह आपस में टकराए साइक्लिस्ट, देखें VIDEO

साल 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में अब तक कई हाई क्वालिटी मुकाबले देखे गए हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

साल 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में अब तक कई हाई क्वालिटी मुकाबले देखे गए हैं. वहीं हर खेल में खिलाड़ियों के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. हर इवेंट हाउसफुल हो रहा है. ऐसे में बर्मिंघम में होने वाले इस कॉमनवेल्थ गेम्स को काफी लंबे समय तक याद किया जाएगा. लेकिन इन सबके बीच एक इवेंट में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हिलाकर रख दिया. तीसरे दिन साइक्लिंग (Cycling) का एक इवेंट चल रहा था जिसमें सभी साइक्लिस्ट आपस में टकरा गए.


इस साइक्लिंग इवेंट का आयोजन लंदन के ली वैली वेलोपार्क में किया जा रहा है. तभी पुरुषों की 15 किमी स्क्रेच रेस में सभी खिलाड़ी आपस में टकरा गाए. इंग्लैंड के राइडर मैच वॉल्स यहां कनाडा के डेरेक गी के साथ टकराए और फिर दोनों साइड में लगे बैरियर में टकराकर दर्शकों के बीच चले गए. वॉल्स को यहां सबसे ज्यादा चोट लगी जहां 40 मिनट तक उनका इलाज चलता रहा. हालांकि अंत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

 

 

 

कनाडा के साइक्लिस्ट को किया गया बाहर
दूसरे साइक्लिस्ट को भी यहां अस्पताल पहुंचाया गया. राइडर्स के अलावा कुछ फैंस को भी चोटें आईं हैं लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है. कनाडा के खिलाड़ी को अंत में रेस से बाहर कर दिया गया क्योंकि इसी खिलाड़ी की वजह से क्रैश हुआ था.

 

क्रैश के बाद ऑफिशियस प्रवक्ता ने कहा कि, तीन साइक्लिस्ट और दो फैंस का इलाज हो रहा है. इन सभी को अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि फैंस को अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी. लेकिन हम सब यही चाहते हैं कि सभी जल्द ठीक हो जाएं और वापस एक्शन में लौटे. हम अपनी मेडिकल टीम का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share