आयुष बडोनी ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की कप्तानी करते हुए 31 अगस्त को 19 छक्कों से सजी शतकीय पारी खेली. उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 55 गेंद में 165 रन बनाए. इससे बडोनी की टीम ने दिल्ली प्रीमियर लीग में 112 रन से मुकाबला जीता. बडोनी और प्रियांश आर्य के बीच दूसरे विकेट के लिए 286 रन की साझेदारी हुई जो टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी है. इस बीच आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले बडोनी ने 19 छक्कों के जरिए एक टी20 मुकाबले में सर्वाधिक सिक्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल और एस्तोनिया के साहिल चौहान का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 18 छक्के लगाए थे.
ADVERTISEMENT
बडोनी ने मैच के बाद बताया कि वे आईपीएल में खेलते हैं और इसकी तुलना में डीपीएल में खेलना बहुत आसान हैं. उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'मैं आईपीएल मेगा ऑक्शन के बारे में नहीं सोच रहा था. मेरा ध्यान अभी बतौर कप्तान दिल्ली प्रीमियर लीग जीतने पर है. आईपील में खेलने से मेरे लिए यहां चीजें आसान हो गईं. हम वहां पर विश्व स्तरीय गेंदबाजों का सामना करते हैं और फिर यहां आना व खेलना तुलनात्मक रूप से आसान है.'
बडोनी ने तूफानी बैटिंग पर क्या कहा
बडोनी 2022 से आईपीएल में लखनऊ के साथ हैं. यहां पर उनका करियर ठीकठाक रहा है. डीपीएल में जिस तरह का खेल उन्होंने दिखाया है उससे माना जा रहा है कि आगामी मेगा ऑक्शन में उन पर मोटा पैसा बरस सकता है. बडोनी ने अपनी पारी को लेकर कहा कि वे हरेक गेंद को देखकर खेल रहे थे. उन्होंने सोचा नहीं था कि 19 छक्के लगाएंगे. उन्होंने कहा, 'मैं केवल गेंद को अच्छे से हिट करने पर ध्यान दे रहा था. मैं गेंद को ज्यादा जोर से मारने की कोशिश नहीं कर रहा था.'
प्रियांश आर्य के लिए बडोनी ने क्या कहा
डीपीएल में बडोनी और प्रियांश दोनों कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. दोनों इस सीजन अभी तक मिलकर 1091 रन बना चुके हैं. बडोनी ने कहा, 'मुझे पता है कि प्रियांश और मैंने अच्छी बैटिंग की और हमारी बैटिंग के चलते टीम से प्रेशर हट जाता है. लेकिन उन्होंने आकर कहा कि वे बल्ले से योगदान देना चाहते हैं. बहुत कम नौजवानों ने छाप छोड़ी है और अब हमारी बारी है कि उन्हें अच्छे से तैयार किया जाए.'
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा IPL 2025 के लिए क्या लखनऊ सुपर जायंट्स में होंगे शामिल? फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने दी बड़ी अपडेट
माता-पिता को खोया, 16 की उम्र में सिर पर आई तीन छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी, अब 18 की उम्र में बना भारतीय टीम का कप्तान
Nicholas Pooran : नए सिक्सर किंग बने निकोलस पूरन, 9 साल पुराने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को ध्वस्त करके हासिल किया ये बड़ा मुकाम