दिल्ली प्रीमियर लीग में एक से एक कमाल के मैच हो रहे हैं जिसमें फिलहाल बल्लेबाजों का बोलबाला है. लेकिन इस बीच फील्डिंग में कुछ ऐसा दिखा जिसने सभी को चौंका दिया. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच मुकाबला था. इसमें सुपरस्टार्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऐसे में यश ढुल और ध्रुव कौशिक के अर्धशतकों की बदौलत टीम ने 7 विकेट गंवा कुल 176 रन ठोके.
ADVERTISEMENT
इस बीच साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के कप्तान आयुष बडोनी ने मैच में कुछ ऐसा किया जिसे देख सभी चौंक गए. इस बल्लेबाज ने फील्डिंग में एक ऐसा कैच लिया जिसे देख सभी हैरान रह गए. लॉन्ग ऑफ पर बडोनी ने दो कैच लिए जिसमें एक कैच उन्होंने एक हाथ से लिया. बडोनी ने ढुल और कौशिक का कैच लिया जो बड़ा स्कोर करने की फिराक में थे.
एक हाथ से लपका कैच
बडोनी ने बाउंड्री लाइन पर एक हाथ से कैच लपका और अब इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अगर बडोनी ये कैच नहीं लेते तो गेंद छक्के के लिए चली जाती. 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर कौशिक ने एक बड़ा शॉट खेला. ऐसे में गेंद छक्के के लिए जा रही थी लेकिन तभी बडोनी ने हवा में उछलकर एक हाथ से कैच लपक लिया. इस कैच को देखने के बाद कौशिक चौंक गए.
बता दें कि फील्डिंग में ही नहीं बल्कि लखनऊ के स्टार खिलाड़ी ने बॉलिंग में भी किया और विकेट लिया. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया. बडोनी ने 36 गेंदों पर 42 रन ठोके. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया.
बडोनी ने इससे पहले भी ऋषभ पंत की टीम के खिलाफ बल्ले से कमाल दिखाया था. पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ 196 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए आयुष बडोनी ने 29 गेंद पर 57 रन की कप्तानी पारी खेली थी. आयुष ने अपनी पारी में 1 चौका और 6 छक्के लगाए. बडोनी अगर इसी तरह कमाल करते गए तो आने वाले आईपीएल सीजन में बड़ी टीमों को इस खिलाड़ी से बचकर रहना होगा क्योंकि बड़ोनी का कमाल हम पहले भी देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
रोहित-हार्दिक की टीम को मनीष पांडे के धुरंधरों ने चटाई धूल, 20 गेंदों में दर्ज कर ली 8 विकेट से जीत