पिछले तीन साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने उन युवा प्लेयर्स को कमाल की सलाह दी है, जो तेज गेंदबाज बनना चाहते हैं. टीम इंडिया के लिए साल 2021 में पिछला मैच खेलने वाले नवदीप इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग में बिजी हैं. वो वेस्ट दिल्ली लायंस की तरफ से खेल रहे हैं. उन्होंने युवा गेंदबाजों को तेज गेंदबाज बनने का खास मंत्र दिया.
ADVERTISEMENT
नवदीप का मानना है कि दिल्ली प्रीमियर लीग युवा प्लेयर्स के लिए अपना कौशल दिखाने के लिए शानदार प्लेटफार्म है और ये उनके पास आईपीएल में जगह बनाने का भी मौका है. उनका मानना है कि युवा खिलाड़ी इससे अपना कौशल निखार सकते हैं. उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज बनने के लिए अनुशासित होना पड़ता है. नवदीप ने कहा-
मैंने क्रिकेट खेलना शुरू करने के बाद से हमेशा अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया. तेज गेंदबाजी आसान नहीं होती. तेज गेंदबाजी में महारत हासिल करने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. अगर आप तेज गेंदबाज बनना चाहते हैं तो आपको अनुशासित होना चाहिए.
भारत के लिए 2019 से 2021 के बीच 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 मैच खेले. वो फिलहाल दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी काबिलियत दिखा रहे हैं. इस लीग में वेस्ट दिल्ली लायंस के अभियान पर बात करते हुए नवदीप सैनी ने कहा-
हमारा पहला मैच वाकई में अच्छा रहा और हमारी योजना के अनुसार ही सभी चीजें हुई. मुकाबले के दौरान हर कोई एक दूसरे को सपोर्ट कर रहा था. बतौर टीम जब आप पहला मैच जीतते हैं तो ये वास्तव में टीम को आगे बढ़ने में मदद करता है.
नवदीप ने कहा कि पहले मैच में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था.
ये भी पढ़ें: