India A vs England Lions : आकाश की धांसू गेंदबाजी से इंडिया-ए ने किया पलटवार, इंग्लैंड के सामने बनाई 141 रन की बढ़त

India A vs England Lions, 3rd unofficial Test : आकाश दीप ने चार विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला, इंडिया ए ने दूरे दिन के अंत तक बनाई 141 रन की बढ़त.

Profile

Shubham Pandey

बंगाल रणजी टीम के साथियों संग आकाश दीप (फोटो क्रेडिट - इन्स्टाग्राम @akash.deep969)

बंगाल रणजी टीम के साथियों संग आकाश दीप (फोटो क्रेडिट - इन्स्टाग्राम @akash.deep969)

Highlights:

India A vs England Lions : आकश दीप ने इंग्लैंड को खदेड़ा

India A vs England Lions : इंडिया-ए ने बनाई 141 रनों की बढ़त

India A vs England Lions, 3rd unofficial Test, Ahmedabad : भारत दौरे पर अंतिम और तीसरा चारदिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलने वाली इंग्लैंड लायंस पर इंडिया-ए की टीम ने फिर से शिकंजा कस डाला. पहले दिन इंडिया की टीम पहली पारी में 192 पर सिमट गई थी. इसके जवाब में इंडिया-ए के तेज गेंदबाज आकाश दीप (4 विकेट) और यश दयाल (3 विकेट) ने अंग्रेज बल्लेबाजों को अहमदाबाद के मैदान में सेट नहीं होने दिया. जिससे इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 199 पर ही ढेर हो गई. इसके बाद इंडिया-ए ने दूसरी पारी में दूसरे दिन के अंत तक तीन विकेट पर 148 रन बनाकर अब इंग्लैंड लायंस के सामने 141 रनों की बढ़त हासिल कर डाली है.

 

आकाश दीप ने चटकाए चार विकेट 


मैच के पहले दिन इंडिया को 192 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने एक विकेट पर 98 रन बना डाले थे. मगर दूसरे दिन इससे आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत सही नहीं रही और लगातार विकेट गिरते चले गए. जिसका आलम यह रहा कि इंग्लैंड के बाकी 9 विकेट महज 101 रन पर ही गिर गए और पहली पारी में उनकी टीम 199 रन ही बना सकी. जबकि इंडिया-ए के लिए चार विकेट आकश दीप ने तो तीन विकेट यश दयाल ने चटकाए. इसके अलावा शम्स मुलानी ने भी दो विकेट झटके.


इंडिया-ए के लिए टिके साई सुदर्शन 


इंग्लैंड को 199 पर समेटने के बाद इंडिया-ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (22) कुछ ख़ास नहीं कर सके. लेकिन साई सुदर्शन ने मोर्चा संभाला और दूसरे दिन के अंत तक टिके रहे. साई ने 141 गेंदों में 5 चौके से 54 रन की नाबाद पारी खेली जबकि 85 गेंदों में 7 चौके से 46 रन बनाकर आउट होने वाले तिलक वर्मा के साथ दूसरे दिन के खेल का अंत हो गया. नंबर-तीन पर आने वाले देवदत्त पडिक्कल (21) भी जल्दी चलते बने थे. जिससे इंडिया-ए ने 48.2 ओवरों में तीन विकेट 148 रन बनाने के साथ 141 रनों की बढ़त हासिल कर डाली है. अब इंडिया-ए की टीम विशाल बढ़त बनाकर इंग्लैंड को बैकफुट पर ही रखना चाहेगी. तीन मैचों की अनाधिकारी टेस्ट सीरीज का पहला मैच बराबरी पर समाप्त हुआ जबकि भारत ने दूसरे मैच में जीत के साथ 1-0 की बढ़त बना रखी है.  

 

ये भी पढ़ें :- 

NZ vs SA: क्या है 'आंसुओं की नदी' ट्रॉफी जिसे जीतने को भिड़ेंगे न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका, 70 साल पुराने ट्रेन हादसे से है कनेक्शन
IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल का 179 रनों की पारी के बाद बड़ा खुलासा, बताया ड्रेसिंग रूम से राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने क्या भेजा मैसेज ?
SL vs AFG: श्रीलंकाई कीपर का यह कैच नहीं देखा तो क्या देखा! Video कर देगा चकित, टूटा अफगान बल्लेबाज का शतक का सपना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share