Sadeera Samarawickrama Catch: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच इकलौते टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंकाई विकेटकीपर सदीरा समरविक्रमा ने एक ऐसा कैच लपका जो लंबे समय तक याद किया जाएगा. उन्होंने प्रबाथ जयसूर्या की गेंद पर अफगान बल्लेबाज रहमत शाह का कैच लेग साइ़ड में पकड़ा. सदीरा ने पहले ही भांप लिया कि अफगान खिलाड़ी स्वीप शॉट खेलेगा और वे उसी जगह पहुंच गए जहां पर गेंद गई. उनके इस करतब ने न केवल श्रीलंका को बड़ा विकेट दिलाया बल्कि पूरी दुनिया में उनकी वाहवाही करा दिया. शाह इस करिश्माई कैच के चलते टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार शतक पूरा करने का मौका गंवा बैठे. उन्होंने 91 रन बनाए. उनके जाने के बाद अफगानिस्तान की पारी जल्दी ही सिमट गई और 198 रन बना सकी.
सदीरा ने अफगान पारी के 46वें ओवर में रहमत का कैच लिया. ओवर की पहली गेंद मिडिल स्टंप की लाइन पर पिच की. इसे रहमत शाह लेग साइड में खेलना चाहते थे और उन्होंने ऐसा ही किया. श्रीलंकन स्पिनर ने भांप लिया कि शॉट लेग साइड में जाएगा. ऐसे में गेंद के टप्पा खाने से पहले ही वह तेजी से अपनी बायीं तरफ दौड़े और जैसे ही तीसरा कदम लिया वैसे ही गेंद उनकी तरफ आ गई. उन्होंने बिना कोई गलती किए कैच लपक लिया. उन्होंने यह कैच उस जगह पकड़ा जहां पर आमतौर पर लेग स्लिप लगाई जाती है. यह देखकर श्रीलंकाई खेमा झूम उठा. वहीं रहमत हैरानी में पड़ गए लेकिन वे क्या ही कर सकते थे.
कैसी रही अफगानिस्तान की बैटिंग
रहमत ने 139 गेंद का सामना किया और 13 चौकों से 91 रन की पारी खेली जो अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी रही. उनके अलावा बाकी कोई बल्लेबाज लंबा नहीं टिक सका. नूर अली जादरान (31) इकराम अलीखिल (21) और कैस अहमद (21) को शुरुआत अच्छी मिली मगर तीनों ही बड़ी पारी नहीं खेल सके. श्रीलंका की ओर से विश्वा फर्नान्डो ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. प्रबाथ जयसूर्या और असिता फर्नान्डो को तीन-तीन कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें
Ind vs ENG, 2nd Test: एंडरसन के नाम 41 साल की उम्र में बड़ा रिकॉर्ड दर्ज, लाला अमरनाथ का 72 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल की 179 रनों की ऐतिहासिक पारी से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को खदेड़ा, पहले दिन 6 विकेट पर बनाए 336 रन
NZ vs SA: क्या है 'आंसुओं की नदी' ट्रॉफी जिसे जीतने को भिड़ेंगे न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका, 70 साल पुराने ट्रेन हादसे से है कनेक्शन