बेन स्टोक्स जब भारत दौरे पर पहुंचे थे तब उन्हें उम्मीद थी कि वह इंग्लैंड को 12 साल बाद फिर से टेस्ट सीरीज जिता देंगे. लेकिन ऐसा हो न सका. हैदराबाद में पहला टेस्ट जीतने के बाद अगले तीन मुकाबले उनकी कप्तानी वाली टीम हार गई. यह उनकी कप्तानी में इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में पहली हार रही. भारत के खिलाफ सीरीज में उनके दांव रोहित शर्मा की टीम इंडिया के आगे नहीं चले. राजकोट और रांची में आगे होने के बावजूद इंग्लिश टीम पिछड़ गई. धर्मशाला टेस्ट से पहले स्टोक्स से रोहित की तारीफभरा सवाल किया गया. इस पर इंग्लिश कप्तान थोड़े से चिढ़ गए और उन्होंने जवाब में केवल अंग्रेजी के पांच शब्द कहे.
ADVERTISEMENT
बेन स्टोक्स से पूछा गया कि क्या रोहित ने आपकी पूरी टीम को चतुराई में पछाड़ दिया. इस इंग्लिश कप्तान ने कहा,
मैं आपको फैसला करने देता हूं.
इसके बाद स्टोक्स से पूछा गया कि इंग्लैंड सीरीज में 3-1 के बजाए 4-0 से भी हार सकती थी. जवाब मिला,
आपको जो लिखना है, वह लिखिए. ठीक है.
स्टोक्स से फिर पूछा गया कि सभी आपके नेतृत्व पर बात कर रहे हैं? उन्होंने कहा,
मैं लोगों से नहीं कहता कि वे मेरे बारे में बात करें.
स्टोक्स ने बताया दो ही पेसर क्यों चुने
स्टोक्स ने धर्मशाला पिच के बारे में कहा कि यह रनों से भरी हुई लग रही है. इसी वजह से उन्होंने आखिरी टेस्ट के लिए दो पेसर और दो स्पिनर ही खिलाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला आने से पहले वे तीन तेज गेंदबाज खिलाने के बारे में सोच रहे थे. लेकिन जब पिच देखी तो दो पेसर ही सही लगे. इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट के लिए ऑली रॉबिनसन की जगह मार्क वुड को शामिल किया है. धर्मशाला टेस्ट में अभी जिस तरह के हालात हैं उससे लगता है कि तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. वहां पर काफी ठंड है लेकिन पिच पर किसी तरह की घास नहीं है वह एकदम सपाट है.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: धर्मशाला पिच को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी का विवादित बयान, कहा- इसका इस्तेमाल तो रणजी के लिए हो चुका है
IND vs ENG: रोहित शर्मा ने सरफराज खान से नेट्स सेशन के दौरान की लंबी बातचीत, धर्मशाला टेस्ट से पहले VIDEO वायरल
इन 5 तेज गेंदबाजों को दुनिया हिलाने के लिए तैयार करेगी BCCI, मिलेगा स्पेशल ट्रीटमेंट, पैसों की भी होगी बारिश!