IND vs ENG: कुलदीप यादव ने नहीं मानी रोहित शर्मा की बात, फील्डिंग लगाने के दौरान की आनाकानी, खुद प्लान बना किया क्रॉली का शिकार

IND vs ENG: कुलदीप यादव ने मैच के बीच में रोहित शर्मा की बात नहीं मानी जिसका नतीजा ये हुआ कि वो जैक क्रॉली को आउट करने में सफल रहे. कमेंट्री में कार्तिक ने भी इसकी चर्चा की. 

Profile

Neeraj Singh

कुलदीप यादव और रोहित शर्मा

कुलदीप यादव और रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs ENG: इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रन पर ढेर हो गई

IND vs ENG: भारत को चौथा टेस्ट जीतने के लिए 192 रन बनाने हैं, कुलदीप ने 4 और अश्विन ने 5 विकेट लिए

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. इंग्लैंड को पहली पारी में 353 रन पर ढेर करने के बाद भारतीय पारी ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के 90 रन की बदौलत 307 रन ही बना पाई. ऐसे में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 46 रन की लीड के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरी लेकिन आर अश्विन और कुलदीप यादव की फिरकी ने कमाल कर दिया और इंग्लैंड की पूरी टीम 145 रन पर ऑलआउट हो गई. ऐसे में भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 192 रन बनाने हैं. आर अश्विन ने दूसरी पारी में कुल 5 विकेट वहीं कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए. लेकिन इस बीच मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जब कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा की बात नहीं मानी.

 

 

 

कुलदीप ने नहीं मानी रोहित की बात


अश्विन ने इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर हिलाया. वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने मिडिल ऑर्डर पर वार किया. इस बीच टीम के ओपनर जैक क्रॉली धांसू बल्लेबाजी कर रहे थे और तेजी से रन बटोर रहे थे. उनके और बेयरस्टो के बीच 45 रन की साझेदारी हो चुकी थी. इसके बाद रोहित ने कुलदीप यादव के हाथों में गेंद थमाई. 29वें ओवर में कुलदीप यादव गेंदबाजी के लिए आए और क्रॉली को फंसाने के लिए जाल बुन डाला.

 

 

 

ओवर की पहली गेंद डालने के बाद रोहित और कुलदीप के बीच काफी लंबे समय तक बात हुई. इसका जिक्र दिनेश कार्तिक ने भी कमेंट्री में किया. इस दौरान रोहित ने कुलदीप से मिडविकेट पर खड़े फील्डर को अंदर लाने की बात कही. लेकिन कुलदीप ने उन्हें ऐसा करने के लिए मना कर दिया. ऐसे में कुलदीप ने कहा कि फील्डर को पीछे ही रखो.

 

क्रॉली हुए आउट


इसके बाद अगली गेंद पर कुलदीप ने क्रॉली को फ्लाइटेड गेंद डाली. क्रॉली कुलदीप के जरिए बनाए गए गैप में शॉट खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए. दिनेश कार्तिक ने भी कमेंट्री में इसका जिक्र किया था और कहा था कि कुलदीप ने रोहित की बात नहीं मानी और अपने हिसाब से फील्डिंग लगाई जिसका उन्हें अंत में फायदा मिला. 

 

ये भी पढ़ें:

Dhruv Jurel ने पहली टेस्ट फिफ्टी ठोकने के बाद किया सैल्यूट सेलिब्रेशन, जानिए इसका कारगिल जंग से कनेक्शन

PSL 2024: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान की मुसीबत बढ़ी, टीम का सबसे धाकड़ गेंदबाज हुआ चोटिल, सपोर्ट के साथ मैदान से जाना पड़ा बाहर

IND vs ENG: ध्रुव जुरेल शतक से चूके पर भारत को कराया 300 पार, कुलदीप यादव भी बैटिंग में चमके, शोएब बशीर के पंजे से इंग्लैंड आगे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share