भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. इंग्लैंड को पहली पारी में 353 रन पर ढेर करने के बाद भारतीय पारी ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के 90 रन की बदौलत 307 रन ही बना पाई. ऐसे में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 46 रन की लीड के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरी लेकिन आर अश्विन और कुलदीप यादव की फिरकी ने कमाल कर दिया और इंग्लैंड की पूरी टीम 145 रन पर ऑलआउट हो गई. ऐसे में भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 192 रन बनाने हैं. आर अश्विन ने दूसरी पारी में कुल 5 विकेट वहीं कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए. लेकिन इस बीच मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जब कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा की बात नहीं मानी.
ADVERTISEMENT
कुलदीप ने नहीं मानी रोहित की बात
अश्विन ने इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर हिलाया. वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने मिडिल ऑर्डर पर वार किया. इस बीच टीम के ओपनर जैक क्रॉली धांसू बल्लेबाजी कर रहे थे और तेजी से रन बटोर रहे थे. उनके और बेयरस्टो के बीच 45 रन की साझेदारी हो चुकी थी. इसके बाद रोहित ने कुलदीप यादव के हाथों में गेंद थमाई. 29वें ओवर में कुलदीप यादव गेंदबाजी के लिए आए और क्रॉली को फंसाने के लिए जाल बुन डाला.
ओवर की पहली गेंद डालने के बाद रोहित और कुलदीप के बीच काफी लंबे समय तक बात हुई. इसका जिक्र दिनेश कार्तिक ने भी कमेंट्री में किया. इस दौरान रोहित ने कुलदीप से मिडविकेट पर खड़े फील्डर को अंदर लाने की बात कही. लेकिन कुलदीप ने उन्हें ऐसा करने के लिए मना कर दिया. ऐसे में कुलदीप ने कहा कि फील्डर को पीछे ही रखो.
क्रॉली हुए आउट
इसके बाद अगली गेंद पर कुलदीप ने क्रॉली को फ्लाइटेड गेंद डाली. क्रॉली कुलदीप के जरिए बनाए गए गैप में शॉट खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए. दिनेश कार्तिक ने भी कमेंट्री में इसका जिक्र किया था और कहा था कि कुलदीप ने रोहित की बात नहीं मानी और अपने हिसाब से फील्डिंग लगाई जिसका उन्हें अंत में फायदा मिला.
ये भी पढ़ें: