IND vs ENG: रांची टेस्‍ट के बाद खतरे में पड़ा इंग्लिश गेंदबाज का करियर, भारत के खिलाफ लगाई थी मेडन फिफ्टी!

Ollie Robinson, IND vs ENG: ओली रॉबिन्‍सन ने रांची टेस्‍ट में लंबे समय बाद मैदान पर कदम रखा था, मगर वो अपने कमबैक मैच को यादगार नहीं बना पाए. 

Profile

किरण सिंह

रॉबिन्‍सन के नाम 20 टेस्‍ट में 76 विकेट है

रॉबिन्‍सन के नाम 20 टेस्‍ट में 76 विकेट है

Highlights:

IND vs ENG: इंग्‍लैंड ने पांच विकेट से रांची टेस्‍ट गंवाया

Ollie Robinson: ओली रॉबिन्‍सन ने कमबैक मैच में किया निराश

Ollie Robinson, IND vs ENG:  इंग्‍लैंड ने भारत के खिलाफ रांची टेस्‍ट गंवाने के साथ ही पांच मैचों की सीरीज भी गंवा दी है. रोहित शर्मा (Rohit sharma) एंड कंपनी ने इस सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल कर ली है. रांची टेस्‍ट में भारत ने बेन स्‍टोक्‍स की टीम को पांच विकेट से हराया. चौथे टेस्‍ट के बाद इंग्लिश गेंदबाज का करियर खतरे में पड़ गया है. रांची टेस्‍ट में अपने टेस्‍ट करियर की पहली फिफ्टी लगाने वाले ऑली रॉबिन्‍सन के टेस्ट करियर पर खतरा मंडराने लगा है. 

 

20 टेस्‍ट में 76 विकेट लेने वाले रॉबिन्‍सन (Ollie Robinson) ने रांची में 58 रन की पारी खेली थी, मगर गेंद से वो कमाल नहीं दिखा पाए थे. उन्‍हें एक भी सफलता नहीं मिल पाई थी, जिसके बाद उनके करियर पर संकट मंडरा गया है. सीरीज गंवाने के बाद इंग्‍लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्‍कलम ने कहा कि वो रॉबिन्‍सन को सपोर्ट करना चाहते हैं, मगर उन्‍होंने अपने खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन को सार्वजनिक रूप से स्वीकार भी किया.


लंबे समय बाद की थी वापसी

रॉबिन्‍सन रांची में लंबे समय बाद मैदान पर उतरे थे. पिछले साल एशेज सीरीज में हेडिंग्ले टेस्‍ट के दौरान वो पीठ में ऐंठन की वजह से मैदान से बाहर  चले गए थे, जिसके बाद वो अब मैदान पर पहली बार उतरे. बैटिंग के बाद उन्‍हें बॉलिंग में परेशानी हुई. उन्‍होंने काफी नो बॉल फेंकी. एक बड़ा कैच भी छोड़ा. भारतीय टीम जब 192 रन का पीछा कर रही थी, तब स्‍टोक्‍स ने उन्‍हें पूरी तरह से नजरअंदाज भी किया. जिसके बाद मैक्‍कलम ने कहा कि बैटिंग के वक्‍त उनकी पीठ में परेशानी हुई थी . उसी वजह से उनके शुरुआती स्‍पैल में उनकी गति कम हो गई थी.

 

रॉबिन्‍सन को मिला सिर्फ एक साल का कॉन्‍ट्रेक्‍ट 

पिछले अक्‍टूबर में इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कई तेज गेंदबाजों में दो साल का कॉन्‍ट्रेक्‍ट दिया था, जबकि रॉबिन्‍सन को सिर्फ एक साल का ही कॉन्‍ट्रेक्‍ट मिला. हालांकि ये एक अलग मुद्दा है. रॉबिन्‍सन का उनकी गर्लफ्रेंड मिया बेकर के साथ पॉडकास्‍ट ने भी निराश किया. उन्‍होंने खुलासा किया था कि दौरे की शुरुआत में मैनेजमेंट से वीजा की गलती हुई थी. इतना ही नहीं चौथे टेस्‍ट के बाद पब्लिश हुए एपिसोड में उन्‍होंने सीरीज के बीच में इंग्लिश टीम के ब्रेक पर भी बात की. जब इंग्‍लैंड की टीम ब्रेक में अबु धाबी गई थी. वो प्राइवेट जेट की लग्‍जरी देखकर दंग रह गए थे. हालांकि इंग्‍लैंड की रिक्‍वेस्‍ट के बाद एपिसोड को हटा दिया गया है. 

 

 ये भी पढे़ं-

बड़ी खबर: भारत को मिलने जा रहा है एक और वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम, इस राज्य में भी अब खेलेगी टीम इंडिया

EXCLUSIVE: हनुमा विहारी पर '17वें खिलाड़ी' के पिता का बड़ा आरोप, कहा-कप्‍तानी जाने के बाद गुमराह करके प्‍लेयर्स से साइन करवाया पेपर
IND vs ENG: 'आप पागल हो...', इंग्लिश कोच ब्रेंडन मैक्कलम बशीर-हार्टली को लेकर काउंटी टीमों के लिए बोल गए!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share