IND vs ENG: जॉनी बेयरस्टो को भारत दौरे से लग रहा डर, दिल में बढ़ी धुकधुकी, बोले- वे हमें...

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट खेले जाएंगे. यह सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी. इंग्लिश टीम 2012 के बाद से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है.

Profile

Shakti Shekhawat

जॉनी बेयरस्टो पिछले भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में बुरी तरह नाकाम रहे थे.

जॉनी बेयरस्टो पिछले भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में बुरी तरह नाकाम रहे थे.

Highlights:

जॉनी बेयरस्टो 2021 के दौरे पर 4 पारियों में से 3 में खाता तक नहीं खोल सके थे.

भारत और इंग्लैंड के बीच इस बार पांच टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी.

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज को लेकर जानते हैं कि उन्हें किस तरह की चुनौतियां झेलनी होंगी. वे भारतीय गेंदबाजों का सामना करने को लेकर तैयार तो हैं लेकिन उनके मन में घबराहट भी है. उनका कहना है कि भारत के पास न केवल स्पिनर बल्कि कमाल के तेज गेंदबाज भी है. बेयरस्टो का कहना है कि भारतीय टीम उनके खिलाफ पूरी ताकत लगा देगी और छोड़ेगी नहीं. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट खेले जाएंगे. यह सीरीज 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होगी. इंग्लिश टीम 2012 के बाद से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है.

 

इंग्लैंड 2021 में जब भारत दौरे पर आया था तब उसे 3-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. उस समय बेयरस्टो ने आखिरी दो टेस्ट खेले थे. इनकी चार पारियों में से तीन में खाता भी नहीं खोल सके थे. इसलिए वे जानते हैं कि भारत में उनके सामने किस तरह की चुनौतियां रहेंगी. उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, 'पिछले दौरे पर अक्षर (पटेल) और आर अश्विन ने कमाल की बॉलिंग की थी. लेकिन आप पहला टेस्ट भूल गए जहां हम अच्छा खेले थे. जो रूट ने शतक लगाया था. फिर पूरी तरह से हालात बदल गए. मेरे हिसाब ने रूट ने टेस्ट में अपनी सबसे अच्छी बॉलिंग का रिकॉर्ड भी बनाया था. भारत के पास क्वालिटी स्पिनर्स हैं. हमें पता है कि वे पूरी ताकत से हमारे सामने आएंगे.'

 

भारतीय स्पिनर्स पर क्या बोले बेयरस्टो

 

बेयरस्टो ने कहा कि भारत के पास चार विश्व स्तरीय स्पिनर हैं. उनका सामना करना मुश्किल रहेगा. उन्होंने कहा, 'अक्षर, अश्विन और (रवींद्र) जडेजा उनके पास हैं. कुलदीप (यादव) खेल सकते हैं. देखते हैं क्या होता है. वे स्क्वॉड में किसे चुनते हैं. हालात किस तरह के होते हैं.'

 

बेयरस्टो का कहना है कि भारत के पास कमाल का सीम अटैक भी है. उन्होंने कहा, 'भारत अलग तरह की पिच बनाता है. वहां टर्न की जरूरत नहीं होती है. हमने हालिया समय में देखा है कि उनका सीम अटैक कितना घातक है. देखिए मुझे भरोसा है कि पिच पर गेंद घूमेगी, फिर पहले दिन से ऐसा हो न हो, इससे सीम अटैक की उनकी ताकत कम हो जाएगी. हमें पता है कि वे कितने मजबूत हैं.' 

 

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

 

पहला टेस्ट- हैदराबाद (25 जनवरी से)
दूसरा टेस्ट- विशाखापटनम (2 फरवरी से)
तीसरा टेस्ट- राजकोट (15 फरवरी से)
चौथा टेस्ट- रांची (23 फरवरी से)
पांचवां टेस्ट- धर्मशाला (7 मार्च से)

 

ये भी पढ़ें

19 साल की भारतीय बल्लेबाज का तहलका, वनडे मैच में ठोकी तूफानी डबल सेंचुरी, रोहित का वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में पड़ा

Ranji Trophy: अजिंक्‍य रहाणे की मुंबई के खिलाफ खेलने पहुंची एक ही स्‍टेट की दो अलग-अलग टीम, मुकाबले के दौरान फोड़ा पदाधिकारी का सिर

19 साल की भारतीय बल्लेबाज का तहलका, वनडे मैच में ठोकी तूफानी डबल सेंचुरी, रोहित का वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में पड़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share