IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल की तारीफ में नासिर हुसैन ने इंग्लैंड के ओपनर को सुनाई खरी-खोटी, कहा - बैजबॉल नहीं उससे सीखो कि...

IND vs ENG, Yashasvi Jaiswal : यशस्वी जायसवाल की तूफानी बल्लेबाजी पर बयान देने के बाद इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट को नासिर हुसैन और माइकल वॉन ने जमकर सुनाया. 

Profile

Shubham Pandey

इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज नासिर हुसैन

इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज नासिर हुसैन

Highlights:

IND vs ENG, Yashasvi Jaiswal : यशस्वी जायसवाल की बैटिंग पर बुरा फंसा इंग्लैंड का ओपनर

IND vs ENG, Yashasvi Jaiswal : बेन डकेट को नासिर हुसैन ने सुनायी खरी-खोटी

IND vs ENG, Yashasvi Jaiswal : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर चल रहा है. जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा. इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में भी जायसवाल ने तेज तर्रार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए लगातार दूसरा दोहरा शतक फिर से जड़ डाला. इस तरह जायसवाल की बल्लेबाजी को देखने के बाद इंलैंड के ओपनर बेन डकेट (Ben Duckett) ने इशारों में जायसवाल की बल्लेबाजी को बैजबॉल स्टाइल से जोड़ दिया था. इस बयान से ही डकेट घिर गए और उन्हें इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नासिर हुसैन  (Nasser Hussain) व माइकल वॉन ने जमकर सुनाया.


बेन डकेट ने जायसवाल को लेकर क्या कहा था ?


दरअसल, जायसवाल ने भारत के लिए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 214 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे भारत ने इंग्लैंड को चेज करने के लिए 557 रनों का विशाल टारगेट दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 122 रन पर ही ढेर हो गई और उसे 434 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के दौरान ही डकेट ने यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा कि इंग्लैंड के खेलने के तरीके से विरोधी खिलाड़ी खेलते हैं तो इसका क्रेडिट हमें लेना चाहिए. (बैजबॉल की तरफ इशारा). क्योंकि हम लोग बाकियों से अलग तरह से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. अब बाकी टीम्स और खिलाड़ियों को भी इसी तरह से खेलते देखना काफी उत्साह बढ़ाने वाला होता है.

 

नासिर हुसैन ने सुनाया 


बेन डकेट की यही बात नासिर हुसैन को चुभ गई. उन्होंने बेन डकेट को सुनाते हुए स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 

 

यशस्वी ने अपनी कड़ी मेहनत और क्रिकेट के साथ परवरिश से सीखा है. उन्होंने आपसे नहीं (बैजबॉल) सीखा, बल्कि आपको उन्हें देखकर सीखना चाहिए कि कैसे खेलना है. वह आईपीएल से सीखे हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि जायसवाल को देखकर इंग्लैंड की टीम खुद का आकलन करके चौथे टेस्ट मैच में मैदान में उतरेगी.

 

माइकल वॉन ने भी साधा निशाना 


वहीं डकेट पर माइकल वॉन ने निशाना साधा और उन्होंने टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में लिखा, 

 

यशस्वी जायसवाल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं. उसका क्रेडिट पूरी तरह से टीम इंडिया के मैनेजमेंट को मिलना चाहिए. डकेट तो ऐसे बात कर रहे हैं जैसे कि उन्होंने इससे पहले कभी किसी बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक शॉट्स खेलते देखा ही नहीं है. 

 

अब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 Schedule update : आईपीएल 2024 सीजन का कबसे होगा आगाज और कब आएगा शेड्यूल? चेयरमैन ने दी बड़ी अपडेट

WPL 2024 : वीमेंस प्रीमियर लीग की करीब 4669 करोड़ में बनी टीमें, ब्रॉडकास्टिंग राइट्स की कीमत उड़ा देगी होश? यहां जानें पैसों का पूरा मामला

वीमेंस प्रीमियर लीग की पहली चैंपियन करेगी WPL 2024 का आगाज, कब और कहां देख सकते हैं मैच, यहां जानें शेड्यूल से लेकर टीम तक की हर एक डिटेल्‍स

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share