गौतम गंभीर-हार्दिक पंड्या के बीच नेट्स से दूर आधे घंटे हुई बातचीत, उपकप्‍तानी के बवाल के बीच टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में क्‍या हुआ?

टीम इंडिया इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का अगाज 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डंस में होगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया

Highlights:

गौतम गंभीर और हार्दिक पंड्या के बीच लंबी बातचीत.

गंभीर पंड्या को उपकप्‍तान बनाना चाहते थे.

इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने अक्षर पटेल को बनाया उपकप्‍तान.

टीम इंडिया इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का अगाज 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डंस में होगा.सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया ने इस सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है. टीम ने पहले प्रैक्टिस सेशन में मैदान पर जमकर पसीना बहाया. इस दौरान हेड कोच गौतम गंभीर और स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या करीब आधे घंटे किसी मुद्दे को लेकर बातचीत करते हुए नजर आए. दोनों के बीच टीम की उपकप्‍तानी को लेकर लंबी बातचीत हुई.

सूत्रों के अनुसार गंभीर चाहते थे कि हार्दिक उपकप्‍तान हो. हालांकि चयन समिति ने अक्षर पटेल को उपकप्तान के तौर पर पहले ही चुन लिया. प्रैक्टिस सेशन मे गंभीर और पंड्या ने टीम नेट से दूर काफी देर तक बातचीत की. गंभीर ने इस अलावा संजू सैमसन से भी अलग से बात की.

गंभीर के पक्ष में नहीं थे रोहित-अगरकर

ऐसी भी खबरें थीं कि गंभीर चाहते थे कि चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पंड्या को टीम इंउिया का उपकप्तान बनाया जाए और ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर चुना जाए, मगर सेलेक्‍शन मीटिंग में कप्‍तान रोहित शर्मा और मुख्‍य चयनकर्ता अजीत अगरकर सैमसन की बजाय पंत और पंड्या की बजाय शुभमन गिल को उपकप्‍तान बनाए जाने के पक्ष में थे. सेलेक्‍शन मीटिंग में इसे लेकर बहस भी हुई थी.

सैमसन सिर्फ टी20 सीरीज का हिस्‍सा

प्रैक्टिस सेशन में गंभीर की पंड्या और सैमसन के साथ बातचीत ने इन अटकलों को और हवा दे दी हैं. सैमसन को सिर्फ इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्‍हें स्‍क्‍वॉड में नहीं चुना गया. जिस पर कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ने सवाल भी खड़े किए गए हैं.पहले सेशन में टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक भी मौजूद थे. 

मोहम्‍मद शमी की वापसी

पहले प्रैक्टिस सेशन में मोहम्‍मद शमी पर हर किसी की नजरें रहीं, जो करीब 14 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं. उन्‍होंने प्रैक्टिस सेशन में करीब दो घंटे बॉलिंग की. शमी साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्‍ड कप के फाइनल के बाद से ही मैदान से दूर थे. वो टखने की चोट से जूझ रहे थे.

रिपोर्ट- अनिर्बन सिन्हा रॉय
 

ये भी पढ़ें- 

Exclusive: नीरज चोपड़ा ने क्‍यों की फटाफट शादी? गोल्‍डन बॉय की पत्‍नी हिमानी की मां ने बताई वजह, Video

Neeraj Chopra Wedding: शिमला में लिए सात फेरे, 50 लोग हुए शामिल, हनीमून से लेकर गेस्‍ट लिस्‍ट तक नीरज चोपड़ा-हिमानी की शादी से जुड़ी छह बड़ी बातें आई सामने

10 चौके-6 छक्‍के, IPL 2025 मेगा ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे बल्‍लेबाज ने तूफानी शतक ठोक MI को दिलाई धमाकेदार जीत, ILT20 इतिहास की खेली तीसरी सबसे बड़ी पारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share