IND vs ENG, 1st T20I : वरुण चक्रवर्ती की कहर बरपाती गेंदबाजी और अभिषेक शर्मा के धमाके से टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने घर में जीत से आगाज किया. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 132 रन ही बना सकी और इसके जवाब में भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 79 रनों (8 छक्के) की धांसू पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने सात विकेट की जीत से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में विजयी आगाज किया. टीम इंडिया अब पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले चुकी है और सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई के मैदान में खेला जाएगा. जिसमें मोहम्मद शमी के खेलने की उम्मीद सभी फैंस कर रहे होंगे. जिनको पहले टी20 से बाहर रखा गया.
ADVERTISEMENT
83 पर इंग्लैंड के गिरे पांच विकेट
कोलकाता के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसका पूरा फायदा पहले अर्शदीप सिंह और बाद में वरुण चक्रवर्ती ने उठाया. अर्शदीप सिंह ने कहर बरपाते हुए इंग्लैंड के दोनों ओपनर फिल साल्ट (0) और बेन डकेट (4) को सस्ते में चलता कर दिया. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने स्पिन गेंदबाजी से जादू चलाया. जिससे इंग्लैंड के एक समय 83 रन पर ही पांच विकेट गिर चुके थे.
जोस बटलर ने खेली 68 रन की पारी
इंग्लैंड के लिए हालांकि एक छोर जोस बटलर ने संभाले रखा और 44 गेंद में आठ चौके व दो छक्के से 68 रन की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में ऑलआउट होने तक 132 रन का टोटल बनाया. भारत के लिए सबसे अधिक तीन विकेट वरुण चक्रवर्ती ने जबकि दो-दो विकेट अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने झटके.
41 रन पर भारत के गिरे दो विकेट
133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आए सजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने हाथ खोले. इन दोनों के बीच 41 रन की साझेदारी हो चुकी थी. तभी 20 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 26 रन बनाकर संजू सैमसन चलते बने. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव कुछ ख़ास नहीं कर सके और तीन गेंद में शून्य पर चलते बने. जिससे भारत के 41 रन पर ही दो विकेट गिर चुके थे.
अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी से जीती टीम इंडिया
41 पर दो विकेट गिरने के बाद अभिषेक शर्मा ने मोर्चा संभाला और 20 गेंद में ही तीन चौके व छह छक्के से अपने टी20 करियर की दूसरी फिफ्टी पूरी कर ली. जिससे टीम इंडिया जीत के करीब बढ़ चुकी थी. जबकि तिलक वर्मा ने भी उनका बखूबी साथ निभाया. तभी जीत के बेहद करीब अभिषेक शर्मा 34 गेंद में पांच चौके और आठ छक्के से 79 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद जीत की औपचारिकता को हार्दिक पंड्या (3 रन नाबाद) और तिलक वर्मा (19 रन नाबाद) ने पूरा कर दिया. जिससे टीम इंडिया ने 12.5 ओवरों में तीन विकेट पर 133 रन बनाने के साथ सात विकेट से दमदार जीत दर्ज की.
ये भी पढ़े :-
बड़ी खबर : पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, आयरलैंड ने 9-9 ओवर के मैच में हराकर T20 World Cup के ग्रुप स्टेज से किया बाहर
'विराट कोहली कभी हार नहीं मानते', आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर का विस्फोटक बयान, कहा - वो वनडे क्रिकेट में खत्म...