IND vs ENG : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह सात विकेटों से रौंदा. भारत दौरे पर कोलकाता के मैदान में इंग्लैंड की टीम बल्ले और गेंद से टीम इंडिया का मुकाबला ही नहीं कर सकी और उसे एकतरफा हार मिली तो कप्तान जोस बटलर का दर्द बाहर आया.
ADVERTISEMENT
जोस बटलर ने क्या कहा ?
इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी में सिर्फ कप्तान जोस बटलर ही भारतीय गेंदबाजों को जवाब दे सके और उन्होंने 44 गेंद में 68 रन की पारी खेली. इसके बावजूद टीम इंडिया ने 12.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली तो बटलर ने मैच के बाद कहा,
मैच की शुरुआत में विकेट में गेंदबाजों के लिए थोड़ा कुछ था और डबल पेस था. लेकिन बाकी देखा जाए तो पिच में कोई दिक्कत नहीं थी. हमने शुरुआत में कुछ विकेट गंवाए और उसका नतीजा भुगतना पड़ा.
जोफ्रा आर्चर एक सुपरस्टार है
इंग्लैंड के लिए उनके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. आर्चर ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट झटके तो उनको लेकर बटलर ने आगे कहा,
वो हमेशा अच्छा दिखता है और सुपरस्टार है. इस मैच में वो काफी खतरनाक लग रहा था. उसे और मार्क वुड को एक साथ खेलते देखना रोमांचक है. हर जगह आपको परिस्थितियों का जल्दी से जल्दी आकलन करना होता है और अच्छा खेलना होता है. मैं वास्तव में माहौल के मजे ले रहा हूं.
भारत को मिली सात विकेट से जीत
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सबसे अधिक तीन विकेट लेकर इंग्लैंड के मध्यक्रम के कमर तोड़ दी. जिससे इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए 132 रन ही बना सकी. इसके बाद अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद में पांच चौके और आठ छक्के से 79 रन की तूफानी पारी खेली. जिससे भारत ने 12.5 ओवर में ही तीन विकेट पर 133 रन बनाकर सात विकेट से जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT