शमी को टीम इंडिया की Playing XI में शामिल करने का वरुण चक्रवर्ती ने खोला राज, कहा - हमारा थिंक टैंक उनको...

Varun Chakravarthy on Mohammed Shami: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों से बाहर रखा गया और उसके बाद जब तीसरे मैच में शमी की वापसी हुई तो अब वरुण चक्रवर्ती ने बड़ा बयान दिया.

Profile

Shubham Pandey

वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती

Highlights:

टीम इंडिया को मिली हार

शमी को लेकर वरुण चक्रवर्ती ने कही बड़ी बात

इंग्लैंड ने 26 रन से जीता राजकोट में मुकाबला

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर रखा गया. इसके बाद शमी को टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की Playing XI में शामिल किया तो सभी फैंस को राहत मिली. शमी की वापसी और उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर वरुण चक्रवर्ती ने ड्रेसिंग रूम से जुड़ा बड़ा राज खोला.

शमी एक लीजेंड हैं 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 437 दिन बाद वापसी करने वाले मोहम्मद शमी को लेकर वरुण चक्रवर्ती ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

भारतीय क्रिकेट के लिए ये बहुत राहत की बात है कि शमी वापस आ गए हैं. वह एक लीजेंड गेंदबाज हैं. ये बहुत अच्छी बात है कि बहुत से भारतीय खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं और टीम के लिए योगदान दे रहे हैं. 


वरुण चक्रवर्ती से जब तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की Playing XI चुनने पर सवाल किया गया, जिसमें शमी का नाम भी शामिल था. उन्होंने कहा, 

मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकता क्योंकि हमारा थिंक टैंक ही पूरी टीम को चुनता है और उसमे मेरा कोई रोल नहीं होता. इसलिए मैं कुछ नहीं कह सकता हूं. 

वरुण चक्रवर्ती ने झटके 5 विकेट फिर भी नहीं जीती टीम इंडिया 


वहीं मैच की बात करें तो राजकोट के मैदान में टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर के स्पेल में  24 रन देकर पांच विकेट झटके. जिससे इंग्लैंड की टीम नौ विकेट पर 171 रन ही बना सकी. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज राजकोट के मैदान में टिक नहीं सके और उसे 26 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टी20 मैच 31 मैच जनवरी को पुणे के मैदान में खेला जाएगा. जिसमें टीम इंडिया जीत हासिल करके पांच मैचों की सीरीज पर कब्ज़ा जमाना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

Shami : 437 दिन बाद वापसी में विकेट को तरसे मोहम्मद शमी, अंपायर ने भी दे डाली चेतावनी, इंग्लैंड के सामने जानें क्या हुआ ?

टीम इंडिया की हार से हार्दिक पंड्या पर फूटा टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर का गुस्सा, कहा - 20-25 गेंद तक सेट नहीं हो रहे हैं तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share