रोहित शर्मा ने इस बल्लेबाज की तारीफ में पढ़े कसीदे, मैच के बाद दिया बड़ा बयान, कहा- 'वो क्लास खिलाड़ी है'

रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी हुई. ऐसे में रोहित ने मैच के अंत में कहा कि, मैंने गिल जैसा क्लासी खिलाड़ी नहीं देखा.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

मैच प्रेजेंटेशन के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा ने मैच के बाद शुभमन गिल की जमकर तारीफ की

रोहित ने कहा कि गिल जैसे क्लासी खिलाड़ी नहीं देखा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार शतक बनाया. रोहित ने 11 अक्टूबर 2023 के बाद से अपना पहला एकदिवसीय शतक ठोका. रोहित ने इंग्लैंड के हर गेंदबाज पर अटैक किया. 

सलामी बल्लेबाज ने मात्र 76 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की और अपनी तेज पारी से आलोचकों को करारा जवाब दिया. भारतीय कप्तान ने अपनी आक्रामक पारी में 12 चौके और सात छक्के लगाए. रोहित के बल्ले से निकला हर शॉट उनके प्रशंसकों के घावों पर मरहम की तरह काम करता था, जो भारत के हालिया लंबे टेस्ट सीजन में खराब प्रदर्शन के दौरान उनके साथ खड़े थे.

शुभमन गिल की जमकर की तारीफ

रोहित ने मैच के बाद कहा कि, यह अच्छा था, वहां पर खेलकर और टीम के लिए कुछ रन बनाकर मुझे बहुत आनंद आया. जरूरी मैच था क्योंकि सीरीज दांव पर थी. मैंने इसे टुकड़ों में तोड़ दिया जैसा मैं मारना चाहता था. यह फॉर्मेट टी-20 क्रिकेट से लम्बा और टेस्ट क्रिकेट से बहुत छोटा है. फिर भी, आपको स्थिति का आकलन करके उसके अनुसार बल्लेबाजी करनी होगी. मैं अपना ध्यान केंद्रित रखना चाहता था और जितना संभव हो सके उतनी गहराई तक बल्लेबाजी करना चाहता था. जब आप काली मिट्टी पर खेलते हैं तो पिच पर थोड़ा फिसलन होती है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप बल्ले का पूरा फेस दिखाएं. इसके बाद वे शरीर पर गेंद डालने की कोशिश कर रहे थे और जगह नहीं दे रहे थे, इसलिए मैंने भी अपनी योजना तैयार कर ली. मैंने गैप का फायदा उठाया और जाहिर तौर पर मुझे गिल और फिर श्रेयस से अच्छा सहयोग मिला. हम एक दूसरे के साथ बल्लेबाजी का आनंद लेते हैं, गिल बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं. मैंने उन्हें बहुत करीब से देखा है और वे किसी भी स्थिति से घबराते नहीं हैं.

रोहित को लेकर क्या बोले गिल

मैच के बाद शुभमन गिल ने कहा कि जब मैं रोहित भाई के साथ वहां बैटिंग कर रहा था तब मुझे काफी अच्छा लग रहा था. वो बैटिंग को हमेशा आसान बना देते हैं. जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजों को टारगेट किया वो हम पिछले कुछ सालों में देख चुके हैं. वो वनडे में इस तरह की बैटिंग कर चुके हैं. ऐसे में गेंदबाजों पर जब वो हमला बोलते हैं तो ये अलग होता है. विकेट बैटिंग के लिए काफी ज्यादा अच्छी थी. कुछ गेंदें नीचे रह रही थी. मेरे और रोहित भाई के बीच यही बातचीत हो रही थी कि बस गेंद के हिसाब से खेलना है और जब अटैक कर सको तो करना है. 

ये भी पढ़ें: 

IND vs ENG: रोहित शर्मा की बैटिंग ने जोस बटलर के उड़ाए होश, इंग्लैंड का कप्तान बोला- पिछले कुछ सालों में उसने वनडे...

रोहित भाई के साथ बैटिंग करने में...शुभमन गिल ने मैच के बाद टीम के कप्तान के साथ ओपनिंग करने को लेकर खोला बड़ा राज

IND vs ENG: रोहित शर्मा के हाहाकारी शतक की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से दी मात, वनडे सीरीज पर जमाया कब्जा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share