विराट कोहली नहीं तो किस खिलाड़ी की वजह से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर? हरभजन सिंह ने टीम मैनेजमेंट को घेरते हुए बताया नाम

भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में होने वाले पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ 59 रनों की पारी खेली लेकन अब विराट कोहली की वापसी से वो या फिर यशस्वी जायसवाल बाहर बैठ सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर

Highlights:

श्रेयस अय्यर ने नागपुर में किया था धमाल

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेली थी 59 रन की पारी

विराट कोहली की वापसी से एक खिलाड़ी होगा बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में होने वाले पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ 59 रनों की पारी खेली. लेकिन मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि विराट कोहली अगर इंजर्ड नहीं होते तो वह इस टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाते. इसके बाद से गौतम गंभीर वाले टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठने लगा और हरभजन सिंह ने अब विस्फोटक बयान दिया. 

हरभजन सिंह ने क्या कहा ?

टीम इंडिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा, 

टीम मैनेजमेंट ने उनको (यशस्वी जायसवाल) को चुना है, क्योंकि वो जायसवाल को टॉप ऑर्डर में रखना चाहते थे. मुझे लगता है कि टीम इस समय यशस्वी पर अधिक भरोसा कर रही है. शायद मैनेजमेंट ओपनिंग या फिर टॉप ऑर्डर में लेफ्ट हैंड और राइट हैंड के बल्लेबाजों का कॉम्बिनेशन बनाना चाहते है. क्योंकि यही एक वाजिब कारण है.


हरभजन सिंह ने आगे कहा, 

मेरे हिसाब से टीम मैनेजमेंट अगर श्रेयस अय्यर को नहीं खिलाना चाहता था तो उसका एक कारण यही है कि वो यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग में जाना चाहते हैं. इसके अलावा दूसरा कोई कारण नजर नहीं आता. 

कोहली की वापसी से एक प्लेयर होगा बाहर 


टीम इंडिया की बात करें तो नागपुर वनडे मैच में विराट कोहली चोट के चलते बाहर रहे. जिससे श्रेयस अय्यर को खेलने का मौका मिला. जबकि यशस्वी जायसवाल वनडे डेब्यू में ओपनिंग करने आए और सिर्फ 15 रन ही बना सके. अब कटक में होने वाले दूसरे वनडे में विराट कोहली की वापसी होगी तो फिर अय्यर या जायसवाल में किसी एक को बाहर बैठना होगा. 
 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share