न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG) के बीच दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य मिला है और चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 210 रन और चाहिए. एक समय ऐसा लग रहा था कि ये मैच इंग्लैंड की टीम आसानी से जीत जाएगी लेकिन केन विलियमसन (Kane Williamson) और टॉम ब्लंडल की जोड़ी ने न्यूजीलैंड की मैच में वापसी करवा दी. केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक जड़ा और 132 रन की पारी खेली. वहीं ब्लंडल ने 166 गेंद पर 90 रन बनाए. लेकिन इस बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि, क्या बेन स्टोक्स से फॉलोऑन को लेकर बड़ी चूक हो गई.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड के सामने 258 रन का लक्ष्य
इंग्लैंड ने पहली पारी में 435 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 209 रन पर ही ढेर हो गई थी. इसके बाद बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन दिया लेकिन ये कदम बेन स्टोक्स पर ही भारी पड़ गया. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 483 रन ठोक डाले और इंग्लैंड के सामने 258 रन का लक्ष्य रख दिया. हालांकि स्टोक्स के जरिए दिए गए फॉलोऑन पर अब सवाल उठ रहे हैं क्योंकि साल 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उस वक्त टीम के कप्तान एलेस्टर कुक से भी यही गलती हुई थी जिसके बाद टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का हल्ला बोल
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की बात करें टीम के ओपनर्स ने धांसू शुरुआत दी. टॉम लैथम ने 83 रन बनाए जबकि डेवोन कॉन्वे ने 61 रन ठोके. पहले विकेट के लिए दोनों ने 149 रन की साझेदारी की. इसके बाद विलियमसन ने टॉम ब्लंडल के साथ शतकीय साझेदारी की और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. इसके अलावा डैरेल मिशेल ने भी 54 रन बनाए और इस तरह हर बल्लेबाज के जरिए किए गए उम्दा प्रदर्शन के बाद टीम 483 रन बनाने में कामयाब रही.
इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में जैक लीच ने कमाल की गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड की आधी टीम को अकेले दम पर पवेलियन भेज दिया. इसके अलावा ओली रॉबिन्सन, जो रूट और हैरी ब्रूक को भी 1-1 विकेट मिले. ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट लिया जब उन्होंने सेट बल्लेबाज केन विलियमसन को पवेलियन भेजा.
ये भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलिया को हराना है तो क्या करना होगा, बेथ मूनी का जवाब सुन कई टीमों को लग सकती है मिर्ची
NZ vs ENG: 26वां टेस्ट शतक जड़ केन विलियमसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले कीवी बल्लेबाज