PAK vs ENG: बीच मैच में अपने ही खिलाड़ी पर भड़के बाबर आजम, मुंह से निकली गाली, VIDEO

पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में धांसू फॉर्म में नजर आ रहे थे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में धांसू फॉर्म में नजर आ रहे थे. ओपनिंग दिन कराची के मैदान पर बाबर ने पहले तो अपना 25वां अर्धशतक पूरा किया. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान के तौर पर अपना 100वां इंटरनेशनल मैच भी खेला. लेकिन जब वो शतक की तरफ बढ़ रहे थे तभी उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी को न थी. दरअसल बाबर आजम के साथ क्रीज पर उन्हीं के साथी खिलाड़ी आगा सलमान बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन 59वें ओवर में बाबर आजम आउट हो गए.

 

शतक से चूके बाबर
दरअसल सलमान ने रेहान अहमद की गेंद को सिंगल के लिए खेला जिसके बाद दोनों तेजी से रन चुराने लगे. आगा सलमान तो अपनी क्रीज पर पहुंच गए लेकिन इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने तेजी से गेंद पकड़कर कीपर बेन फोक्स के हाथों में दे दी. बेन फोक्स ने यहां बिल्कुल भी गलती नहीं की और बाबर को रनआउट कर दिया. बाबर कुछ मीटर से क्रीज के भीतर पहुंचने में नाकामयाब रहे और वो रनआउट हो गए. बाबर यहां अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और स्टेडियम के भीतर बैठे फैंस यही उम्मीद कर रहे थे कि उनका इस टेस्ट में शतक आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

 

 

 

बाबर ने दी गाली
बाबर ने इसके बाद गुस्से में सलमान की तरफ देखा. थर्ड अंपायर ने साफ किया कि बाबर रन आउट हो चुके हैं और उन्हें पवेलियन जाना होगा. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसका वीडियो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. बाबर जब पवेलियन लौट रहे थे तब उनके मुंह से गाली निकली जो कैमरे के भीतर भी रिकॉर्ड हो गई.

 

दोनों टीमों के बीच पहले दिन हुए खेल की बात करें तो पाकिस्तान की टीम यहां पहली पारी में सिर्फ 304 रन ही बना पाई है. जबकि दिन खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 7 रन बना लिए हैं. यहां अबरार अहमद ने टीम को पहली सफलता दिलाई. इंग्लैंड की टीम अभी भी 287 रन से पीछे हैं. पाकिस्तान की टीम के लिए ये मैच जीतना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share