Pak vs Eng : इंग्लैंड ने मुल्तान में पाकिस्तान पर किया पलटवार, 79 रनों की बनाई बढ़त

इंग्लैंड (England vs Pakistan) ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को पाकिस्तान की पहली पारी को 202 रन पर समेट कर 79 रन की बढ़त हासिल की.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंग्लैंड (England vs Pakistan) ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को पाकिस्तान की पहली पारी को 202 रन पर समेट कर 79 रन की बढ़त हासिल की. बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच ने दिन के शुरुआती सेशन में तीन विकेट लिए जबकि कामचलाऊ गेंदबाज जो रूट ने दिन के एक ओवर में दो विकेट लिए जिससे पाकिस्तान की टीम लंच के विश्राम से पहले 95 रन के अंदर आठ विकेट गंवाए और 202 रन पर आउट हो गई.

 

लीच ने चटकाए चार विकेट 
लीच ने मैच में 98 रन देकर चार विकेट लिए जबकि रूट ने 23 रन देकर दो. इंग्लैंड के तीनों तेज गेंदबाजों मार्क वुड (40 रन पर दो विकेट), ओली रोबिनसन ( दो रन पर एक विकेट) और जेम्स एंडरसन ( 16 रन पर एक विकेट) को भी सफलता मिली. फहीम अशरफ (22) और डेब्यू कर रहे अबरार अहमद (नाबाद सात रन) ने आखिरी विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी कर के सेशन को आधा घंटा लंबा खींचा. वुड ने अशरफ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा.

 

लीच ने मैच में अर्धशतक लगाने वाले सउद शकील (63) के अलावा मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज़ जबकि रोबिनसन ने कप्तान बाबर आजम को अपनी दूसरी गेंद पर बोल्ड किया. पाकिस्तान के ज्यादातर बल्लेबाज़ खराब शॉट्स खेलकर आउट हुए. अबूझ स्पिनर अबरार अहमद के सात विकेट से इंग्लैंड की पहली पारी 281 रन पर सिमटी थी.

 

बाबर को रोबिनसन ने किया चलता 
पाकिस्तान की दिन की शुरुआत दो विकेट पर 107 रन से की और बीते दिन के नाबाद बल्लेबाज बाबर और शकील ने पहले आधे घंटे के खेल में स्कोर को आसानी से 142 रन तक पहुंचाया. इस दौरान बायें हाथ के बल्लेबाज शकील ने 66 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्हें पहले टेस्ट में भी पचासा जड़ा था. रोबिनसन ने इसके बाद बाबर की 95 गेंद में 75 रन की पारी का अंत किया. बाबर और शकील ने तीसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की. लीच ने इसके बाद शकील को आउट कर टेस्ट में अपने विकेटों का शतक पूरा किया और फिर मोहम्मद रिजवान (10) का विकेट चटकाया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share