इंग्लैंड की टीम ने जब 17 साल बाद पाकिस्तान (England vs Pakistan) पहुंची और तो सभी फैंस पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर उत्साहित दिखे. हालांकि इसी बीच इंग्लिश खिलाड़ी जैसे ही पाकिस्तान पहुंचे. वहां पर एक से बाद एक करके करीब उनकी टीम का आधा स्टाफ सदस्य कोरोना वायरस की चपेट में आ गया. जिसमें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी शामिल है. इसी बीच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच एक दिसंबर को खेला जाना है. लेकिन अब इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के बीमार खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए कहा है कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड की पुरुष टेस्ट टीम के हालात पर चर्चा की और सर्वसम्मति से गुरुवार को शुरू होने वाले पहले टेस्ट पर फैसला मैच वाले दिन सुबह 7:30 बजे के बाद स्थितियों को देखते हुए लेने का प्लान बनाया है.
अगर नहीं हुए ठीक तो इस दिन होगा मैच
गौरतलब है कि दोनों बोर्डों ने इंग्लैंड के डॉक्टरों की चिकित्सा सलाह के आधार पर निर्णय लिया, जो खिलाड़ियों के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है. इसके अलावा दोनों बोर्ड इस बात पर भी सहमत हुए कि इंग्लैंड के खिलाड़ी अगर गुरुवार की सुबह मैदान पर उतरने के लिए पर्याप्त रूप से ठीक नहीं हुए तो फिर ये टेस्ट शुक्रवार दो दिसंबर से शुरू होगा और यह पांच दिवसीय मैच ही होगा. जबकि पहले टेस्ट मैच के एक दिन आगे खिसकने से दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
बता दें कि बुधवार यानि 30 नवंबर की सुबह खबर आई कि इंग्लैंड की टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य बीमार पड़ गए हैं. बीमार पड़ने वालों में कप्तान बेन स्टोक्स भी शामिल हैं. सभी को होटल में ही आराम करने को कहा गया है. बताया जा रहा है कि सभी वायरस की चपेट में आए हैं. इसके बाद से ही इस टेस्ट मैच का भविष्य अभी तक अधर में लटका हुआ है.
ADVERTISEMENT