इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब धुनाई की. मुल्तान टेस्ट की पहली पारी के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 556 रन ठोके थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने घातक बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 823 रन ठोक दिए. इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक जड़ा और ऐसा करने वाले अंग्रेजों की तरफ से छठे बल्लेबाज बने.
ADVERTISEMENT
ब्रूक इससे पहले जब पाकिस्तान के दौरे पर आए थे तब उन्होंने बैक टू बैक टेस्ट शतक ठोके थे. ऐसे में पाकिस्तान में फिर वापसी करते ही ब्रूक ने तिहरा शतक उड़ा दिया है. जो रूट भी तिहरे शतक की तरफ बढ़ सकते थे लेकिन वो 262 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इतने ज्यादा रन बनाए कि टीम के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड हो चुका है.
20 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहले ही टेस्ट में 20 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दूसरी बार इतिहास में ऐसा हुआ है जब 6 गेंदबाजों ने एक पारी में 100 रन से ज्यादा दिए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम था. शाहीन ने 26 ओवरों के स्पेल में कुल 120 रन लुटाए. वहीं उन्होंने एक मेडन ओवर भी किया. नसीम शाह ने भी 157 रन लुटाए. जबकि अबरार अहमद ने बिना कोई विकेट लिए 174 रन लुटाए. आमिर जमाल और आगा सलमान ने 126 और 118 रन लुटाए.
उसी पिच पर इंग्लैंड की टीम ने कुल 21 मेडन ओवर फेंके. पाकिस्तान की घटिया गेंदबाजी का ये नतीजा रहा कि टीम ने 7 विकेट गंवा कुल 823 रन ठोक दिए. ऐसे में इंग्लैंड की टीम 267 रन से आगे है. पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बेहद खराब शुरुआत की है. खबर लिखते वक्त पाकिस्तान ने 5 विकेट गंवा 76 रन बना लिए हैं. अब्दुल्लाह शफीक 0, सैम अयूब 25, शान मसूद 11, बाबर आजम 5 और मोहम्मद रिजवान 10 रन बनाकर चलते बने. बता दें कि पाकिस्तान की टीम के लिए कुछ अच्छा नहीं हो रहा है. टीम को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिली थी. ऐसे में टीम एक और हार की तरफ बढ़ रही है.