रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता. इसके बाद जिम्बाब्वे, श्रीलंका, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती. महिला टीम ने भी इस साल कई शानदार जीत हासिल की. टीम इंडिया के कमाल ने बीसीसीआई की तिजोरी भर दी है. बोर्ड का होश उड़ा देने वाला बैंक बैलेंस सामने आया है. बीसीसीआई के फाइनेंशियल ईयर 2024 में काफी बढ़ोतरी हुई है. बोर्ड के कैश और बैंक बैलेंस में करीब चार हजार करोड़ का इजाफा हुआ है.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड के बैक बैलेंस में 4200 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. जिसके बाद बोर्ड का बैंक बैलेंस 16493 करोड़ रुपये से बढ़कर 20686 करोड़ हो गया है. साल 2023 में बोर्ड का बैलेंस 16493 करोड़ रुपये था.
अनुमान से भी ज्यादा
हाल ही में अपेक्स काउंसिल मीटिंग के दौरान बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह ने बोर्ड के वित्तीय परफॉर्मेस के बारे में पूरी डिटेल शेयर की. उन्होंने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए बजटीय आय 7476 करोड़ रहने का अनुमान था, मगर वास्वतिक आय उम्मीद से बढ़कर 8995 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इसके अलावा जनरल फंड में भी काफी बढ़ोतरी देखी गई, जो 6365 करोड़ से 7988 करोड़ तक हुई. जो पिछले साल की तुलना में 1623 करोड़ रुपये अधिक है.
इस उपलब्धि पर पर कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने सभी मेंबर्स को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आने वाले फाइनेंशियल ईयर के लिए बजट आय 10054 करोड़ है, जबकि अनुमानित खचर्चा 2348 करोड़ रुपये है. इससे करीब 7705 करोड़ बचता है. शेलार ने ICC और ACC से बढ़े हुए रेवेन्यू शेयर पर भी जोर दिया, जो आने वाले साल के लिए 3041 करोड़ होने का अनुमान है. इसके अलावा फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में एसोसिएशंस को 499 करोड़ और बुनियादी ढांचे की सब्सिडी के लिए 500 करोड़ आवंटित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: