मेलबर्न में ठीक दो साल बाद खेला जाएगा क्रिकेट इतिहास का सबसे स्‍पेशल मैच, इन दो टीमों के बीच होगी टक्‍कर, तारीख आई सामने

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ठीक दो साल बाद क्रिकेट इतिहास का सबसे स्‍पेशल मैच खेला जाएगा और ये मुकाबला डे नाइट खेला जाएगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मेलबर्न में ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्‍ट खेला जाएगा

Highlights:

मार्च 2027 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा ऐतिहासिक टेस्‍ट.

ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच होगा मुकाबला.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ठीक दो साल बाद क्रिकेट इतिहास का सबसे स्‍पेशल मैच खेला जाएगा और ये मुकाबला डे नाइट खेला जाएगा.इस स्‍पेशल  मैच में दुनिया की दो बड़ी टीमें आमने सामने होगी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट की 150वीं वर्षगांठ पर 11 से 15 मार्च 2027 तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में दिन रात्रि टेस्ट मैच खेलेंगे.


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा यह ऐतिहासिक मैच एमसीजी में पुरुष टीमों के बीच होने वाला पहला दिन रात्रि मैच होगा. इसी स्टेडियम में साल 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच खेला गया था.इन दोनों टीमों के बीच 1977 में 100 साल पूरे होने पर भी एमसीजी में  टेस्ट मैच आयोजित किया गया था. दिलचस्‍प बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया ने इन दोनों मैच में 45 रन के समान अंतर से जीत हासिल की थी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा- 

एमसीजी में टेस्ट क्रिकेट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर एक बड़े मैच का आयोजन किया जाएगा. इसका आयोजन दूधिया रोशनी में होगा, जो खेल की विरासत और टेस्ट क्रिकेट के आधुनिक विकास दोनों का जश्न मनाने का एक शानदार तरीका होगा. 

उन्होंने आगे कहा- 

इससे अधिक से अधिक दर्शकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी और इस मैच को एंजॉय करना  शानदार अनुभव होगा.

ऑस्‍ट्रेलिया करेगा एशेज की मेजबानी

ऑस्ट्रेलिया नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 2025-26 एशेज सीरीज की मेजबानी करेगा. ऑस्‍ट्रेलिया इस ट्रॉफी का मौजूदा विजेता है. ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच 2023 में सीरीज ड्रॉ रही थी और इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने ट्रॉफी रिटेन की थी.

डे नाइट टेस्‍ट में ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बात करें तो उसने अभी तक 13 दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेले हैं,जिसमें से 12 मैच में उसने जीत हासिल की है.इनमें से आठ मैच का आयोजन एडिलेड में किया गया. डे नाइट टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया का दबदबा है.

ये भी पढ़ें :- 

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद खिलाड़ियों का बड़ा फैसला, कोई दुबई में रुक गया तो कोई...

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा के 'साइलेंट हीरो' वाले कमेंट पर श्रेयस अय्यर ने किया रिएक्‍ट, बोले- इज्‍जत को लेकर...

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद BCCI से नाराजगी पर खोला बड़ा राज, कहा - मेरे अंदर खिसियाहट...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share