एमएस धोनी- विराट कोहली और रोहित शर्मा इस स्टार क्रिकेटर की बहन की शादी में पहुंचेंगे एक साथ, IPL से पहले मसूरी में लगेगा खिलाड़ियों का मेला

ऋषभ पंत की बहन की शादी होने जा रही है. ये शादी मसूरी में होगी जहां रोहित, विराट और धोनी के भी पहुंचने की आशंका है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बहन साक्षी पतं की शादी में ऋषभ पंत

Highlights:

ऋषभ पंत की बहन की शादी होने जा रही है

इस शादी में रोहित, विराट और धोनी भी पहुंचेंगे

चैंपियंस ट्रॉफी खत्म हो चुकी है और भारतीय टीम ने इस खिताब पर कब्जा जमा लिया है. ऐसे में हर खिलाड़ी अब आईपीएल की तैयारी में जुट चुका है. लेकिन इससे ठीक पहले ऋषभ पंत की बहन की शादी में कई स्टार क्रिकेटर्स दिखने वाले हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार पंत की बहन की शादी में विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी नजर आएंगे. पंत की बहन की शादी उत्तराखंड के मसूरी में होगी. शादी की तारीख मंगलवार और बुधवार बताई जा रही है. 

कौन हैं ऋषभ पंत की बहन?

साक्षी पंत बिजनेसमैन अंकित चौधरी संग शादी करने जा रही हैं. दोनों ने एक दूसरे को 9 साल तक डेट किया. पिछले साल इस कपल की सगाई हुई थी. ऐसे में सगाई सेरेमनी लंदन में हुई थी और फिर भारत में इसका आयोजन हुआ था जिसमें धोनी और कुछ करीबी दोस्त शामिल थे. साक्षी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा मशहूर हैं. 

पंत की बहन की शादी काफी ज्यादा बड़ी होने वाली है. इसमें कई दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ सेलिब्रिटी के भी शामिल होने की आशंका है. हालांकि अब तक लोकेशन को प्राइवेट रखा गया है और किसी को इसकी कोई जानकारी नहीं हैं.

ऋषभ पंत की बात करें तो उनके क्रिकेट करियर के लिहाज से उनकी बहन की शादी एकदम परफेक्ट समय पर हो रही है क्योंकि हाल ही में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर आई है. भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में ये खिताब अपने नाम कर लिया. पंत ने कार एक्सीडेंट के 1.5 साल बाद वापसी की. आईपीएल 2024 में उन्होंने हिस्सा लिया और फिर टी20 वर्ल्ड कप भी जीता. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. 

लखनऊ के कप्तान हैं पंत?

बता दें कि पंत का अगला टारगेट और आईपीएल हैं. पंत आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलेंगे. पंत इस फ्रेंचाइज के कप्तान हैं.

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा के 'साइलेंट हीरो' वाले कमेंट पर श्रेयस अय्यर ने किया रिएक्‍ट, बोले- इज्‍जत को लेकर...

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद BCCI से नाराजगी पर खोला बड़ा राज, कहा - मेरे अंदर खिसियाहट...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share