चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पाकिस्तानी बल्लेबाज की गजब बेइज्जती, हैट्रिक बॉल फेस करने पिच पर पहुंचा तो अंपायर ने बिना गेंद खेले ही आउट दे दिया, वजह ऐतिहासिक है

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाले पाकिस्तान टीम के ओपनर साउद शकील घरेलू क्रिकेट में पहली बार टाइम आउट का शिकार होने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने.

Profile

SportsTak

Saud Shakeel

साउद शकील

Highlights:

पाकिस्तान में फिर से मचा हड़कंप

साउद शकील बने टाइम आउट का शिकार

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के हालात नहीं सुधर रहे हैं. पाकिस्तान टीम के बाहर होने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सामने 62 रन बनाने वाले साउद शकील की बड़ी लापरवाही सामने आई. पाकिस्तान में खेले जाने वाले प्रेजिडेंट ट्रॉफी कप के फाइनल में वह बिना गेंद खेले टाइम आउट हो गए और इस तरह पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में वह इस तरह आउट होने वाले पहले पाकिस्तानी बैटर भी बन गए.


शकील बिना गेंद खेले लौटे पवेलियन 


दरअसल, पाकिस्तान के रावलपिंडी मैदान में प्रेजिडेंट ट्रॉफी कप का फाइनल जारी है. इसमें पाकिस्तान टेलीविजन टीम के गेंदबाज ने दो गेंदों में लगातार उमर अमीन और फवाद आलम के विकेट झटके. इसके बाद शकील को मैदान में जाने में तमे लगा और जब वह पहली गेंद के लिए क्रीज पर तैयार होकर खड़े हुए तो पाकिस्तान टेलीविजन की टीम के कप्तान अमाद बट ने उनके आउट होने की अपील की तो अंपायर ने इस पर संज्ञान लिया तो पाया कि तीन मिनट से अधिक समय बाद गेंद का सामना करने के लिए शकील तैयार हुए हैं. जिससे उनको बिना गेंद खेले आउट दे दिया गया और शकील के वापस जाने से हड़कंप मच गया. 

शकील के साथ पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा 

शकील अब पाकिस्तान क्रिकेट के फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में टाइम आउट होने वाले पहले बैटर बन गए हैं. नियमों के अनुसार एक बल्लेबाज जब मैदान से आउट होकर बाहर जाता है तो दूसरे बल्लेबाज को अगेल तीन मिनट के भीतर गेंद खेलने के लिए तैयार होना होता है. शकील इसी नियम के चलते आउट होकर बाहर चले गए. जिससे साल 2023 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज के बाद वह इस तरह आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. जबकि दुनियाभर के फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में वह ऐसे आउट होने वाले सातवें प्लेयर बने. शकील के जाने के बाद तेज गेंदबाज शहजाद ने अगली गेंद पर फिर से विकेट लेकर हैट्रिक चटकाई. जिससे स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान की टीम 205 पर ढेर हो गई और दूसरे दिन के अंत तक पाकिस्तान टेलीविजन की टीम ने तीन विकेट पर 49 रन बना लिए थे. 

ये भी पढ़ें :- 

'सिर्फ दो छक्के लगाने थे', हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आउट होने के बाद भी ड्रेसिंग रूप में जाकर कोहली के सामने क्यों हंसने लगे? VIDEO में खुला राज

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले जडेजा का डराने वाला बयान, कहा- न्यूजीलैंड हमें हरा सकती है क्योंकि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share