भारत में जारी रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने जीत हासिल करके केरल को 74 साल बाद रणजी ट्रॉफी खिताब से दूर कर दिया. विदर्भ के लिए मैच की दूसरी पारी में करुण नायर ने 135 रन की पारी खेली. जिससे विदर्भ ने अंतिम दिन नौ विकेट पर 375 रन बनाए और मैच बराबरी पर समाप्त हुआ. लेकिन पहली पारी में केरल (342) से अधिक 379 रन बनाने के चलते विदर्भ ने जीत हासिल कर ली. अब विदर्भ के अक्षय वखारे इसी के साथ संन्यास लेने जा रहे हैं इस पर हर्ष दुबे ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
हर्ष दुबे ने जीत के बाद क्या कहा ?
रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन में सबसे अधिक 69 विकेट लेकर विदर्भ के हर्ष दुबे ने इतिहास रच दिया. अब वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज और स्पिनर बन गए हैं. हर्ष दुबे ने रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच जीतने के बाद कप्तान अक्षय वखारे को लेकर कहा,
ये सपने के सच होने जैसा है. हम पिछले साल फाइनल हार गए थे. अक्षय भाई रिटायर हो रहे हैं, इसलिए उनके लिए यह बड़ी बात है.
अक्षय वखारे का प्रदर्शन
विदर्भ के 39 साल के स्पिनर अक्षय वखारे की बात करें तो उनका आखिरी घरेलू क्रिकेट सीजन रहा. जिसके फाइनल में जीत हासिल करके उन्होंने चैंपियन खिलाड़ी का तमगा हासिल किया. नागपुर से आने वाले अक्षय विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट में साल 2013 में कदम रखा और साल 2006 में रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया. तबसे लेकर अभी तक उन्होंने विदर्भ के लिए 105 फर्स्ट क्लास मैचों में 344 विकेट और 60 लिस्ट ए मैचों में 63 विकेट जबकि 62 टी20 मैचों में 53 विकेट झटके. अक्षय अब आखिरी मैच खेल चुके हैं और अपने करियर के दौरान वह कभी भी टीम इंडिया के नेशनल सेलेक्टर को प्रभावित नहीं कर सके. हालांकि रणजी ट्रॉफी के खिताब ने उनके करियर को सुनहरी विदाई दी है.
ये भी पढ़ें :-