चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन शाह अफारीदी और हारिस रऊफ समेत चार अनुभवी खिलाडि़यों को पाकिस्तान की वनडे टीम से बाहर कर दिया है. पाकिस्तान टीम इस महीने न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी. जहां उसे मेजबान के साथ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज 29 मार्च से दो अप्रैल के बीच खेली जाएगी, जिसके लिए मंगलवार को पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
इस सीरीज में मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाए रखा है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद रिजवान को कप्तानी से हटाए जाने की मांग की जाने लगी थी. जिसके बाद उन्हें टी20 टीम की कप्तानी से तो हटा दिया गया है, मगर वनडे में उनकी कप्तानी को बरकरार रखा गया है. वहीं इस सीरीज के लिए सलमान आगा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. जो टी20 में टीम की कप्तानी करेंगे.
बाबर आजम को भी एक और मौका
चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद मोहम्मद रिजवान के साथ- साथ बाबर आजम को भी एक और मौका देने का फैसला लिया गया है. अकिफ जावेद को चैंपियंस वन-डे कप के पांच मैचों में सात विकेट लेने के बाद वनडे टीम में चुना गया है, जबकि उन्होंने चैंपियंस टी-20 कप में 15 विकेट लिए थे. ओपनर फखर जमां और सईम अयूब को डॉक्टरों की सलाह के पर किसी भी फॉर्मेट के लिए नहीं चुना गया.
ये खिलाड़ी बाहर
फखर को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच के दौरान चोट लग गई थी, जबकि सईम जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के पहले दिन दाहिने टखने के फ्रैक्चर से उबर रहे है. शाहीन शाह अफरीदी, कामरान गुलाम, सऊद शकील, उस्मान खान, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन पांच खिलाड़ी, जो पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम का हिस्सा थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है.
वनडे टीम - मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मोकिम और तैयब ताहिर.
ये भी पढ़ें :-