मिचेल सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने जहां आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. वहीं न्यूजीलैंड की महिला वनडे टीम अपने घर में श्रीलंका की महिला टीम के सामने तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है. इस सीरीज का पहला वनडे मैच धुलने के बाद दूसरे और तीसरे वनडे मैच से पहले महिला टीम को तगड़ा झटका लगा और उनकी टीम की धाकड़ बैटर लॉरेन डाउन सीरीज से बाहर हो चुकी हैं.
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड की टीम में कौन आया ?
न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाली बैटर लॉरेन डाउन बैक इंजरी के चलते बीच सीरीज से बाहर हो गई हैं. डाउन की जगह अनकैप्ड खिलाड़ी इजी शार्प को टीम में शामिल किया गया है. नेपियर में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच की सुबह ही वह चोटिल हो गईं थे और उनको ठीक होने में अब समय लगेगा. डाउन खुद बेला जेम्स की रिप्लेसमेंट थी लेकिन वह भी नहीं खेल सकी. बेला दायें पैर में इंजरी के चलते बाहर हो गईं थी.
कोच ने जताई निराशा
वहीं इजी शार्प की बात करें तो उनका चयन टी20 सीरीज के लिए हुआ था लेकिन अब वह वनडे डेब्यू करती हुई नजर आ सकती हैं. न्यूजीलैंड के मुख्य कोच बेन सॉयर ने कहा,
हम सभी लॉरेन के सीरीज से बाहर होने से बहुत निराश हैं. दुर्भाग्य से चोटें खेल का हिस्सा हैं और हम उनके शीघ्र फिट होने की कामना करते हैं. यह इज़ी के लिए नेल्सन में इन अंतिम दो मैचों में रोमांचक अवसर है और हम उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.
न्यूजीलैंड महिला वनडे टीम :- सूजी बेट्स (कप्तान), एडेन कार्सन, इज़ी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, ब्री इलिंग, पोली इंग्लिस, फ्रैन जोनास, जेस केर, एम्मा मैकलियोड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, इज़ी शार्प, एम्मा ब्लैक (केवल गेम 3).
ये भी पढ़ें :-